कमजोर बाजार में ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये स्टॉक, लगा 5% का अपर सर्किट, 1 साल में दिया 190% रिटर्न
Gensol Engineering Share Price: जेनसोल इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में सोलर पावर (Solar Power) प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 520 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 5 फीसदी बढ़कर 922.20 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया.
Gensol Engineering Share Price: कंसल्टिंग सर्विसेज सेक्टर की जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर में आज (22 मार्च) को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. शेयर में तेजी कंपनी को ऑर्डर मिलने की खबर से आई है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, जेनसोल इंजीनियरिंग को महाराष्ट्र में सोलर पावर (Solar Power) प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 520 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 5 फीसदी बढ़कर 922.20 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया.
Gensol Engineering Order Details
Gensol Engineering ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह ऑर्डर राज्य की एक अग्रणी बिजली उत्पादन इकाई से प्राप्त किया गया है. इसमें कहा गया, इस प्रोजेक्ट में महाराष्ट्र में 500 एकड़ में 100 MW एसी/135 मेगावाटपी ग्राउंड-माउंट सोलर पीवी बिजली परियोजना का विकास शामिल है, जिसका कुल ऑर्डर मूल्य 520 करोड़ रुपये है.
जेनसोल ने कहा कि इसके तहत सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कार्य, जरूरी मंजूरियां हासिल करना, संयंत्र की स्थापना और शुरुआत, और संयंत्र के स्विचयार्ड और ट्रांसमिशन इंफ्रास्ट्रक्चर के रखरखाव सहित तीन साल का ऑपरेशन मैनेजमेंट शामिल है. कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य 450 दिनों के भीतर ऑर्डर पूरा करने का है.
TRENDING NOW
बता दें कि जेनसोल इंजीनियरिंग (Gensol Engineering) जेनसोल ग्रुप की कंपनियों का एक हिस्सा है जो सोलर पावर प्लांट्स के विकास के लिए ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) सेवाएं प्रदान करती हैं. समूह ने पुणे में एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी स्थापित किया है.
Gensol Engineering Share Price History
जेनसोल इंजीनियरिंग एक मल्टीबैगर स्टॉक है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,377.10 और लो 311.69 है. कंपनी का मार्केट कैप 3,492.64 करोड़ रुपये है. स्टॉक (Gensol Engineering Share Price) 1 महीने में 27 फीसदी टूटा है. हालांकि, 3 महीने में स्टॉक 20 फीसदी और 6 महीने में 40 फीसदी चढ़ा है. एक साल में स्टॉक का रिटर्न 192 फीसदी है. जबकि 2 साल में 858 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:48 PM IST