Tomato Price Hike: आसमान छू रहे टमाटर के Rate, सरकार ने बताया कब मिलेगी राहत
Tomato Price Hike: उपभोक्ता मामलों के विभाग में सचिव (Consumer Affairs Secretary) रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन और सिरमौर जिलों से बेहतर आपूर्ति होने पर राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की खुदरा कीमतें कम हो जाएंगी.
कई प्रमुख शहरों में कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम से भी अधिक हो गई है. (Image- Freepik)
कई प्रमुख शहरों में कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम से भी अधिक हो गई है. (Image- Freepik)
Tomato Price Hike:सरकार को उत्पादक केंद्रों से आपूर्ति बढ़ने के साथ टमाटर की कीमतें (Tomato Price) अगले 15 दिनों में कम होने और एक महीने में सामान्य स्तर पर आ जाने की उम्मीद है. हर घर में इस्तेमाल होने वाली इस प्रमुख सब्जी की कई प्रमुख शहरों में कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम से भी अधिक हो गई है. उपभोक्ता मामलों के विभाग में सचिव (Consumer Affairs Secretary) रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सोलन और सिरमौर जिलों से बेहतर आपूर्ति होने पर राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर की खुदरा कीमतें तुरंत कम हो जाएंगी.
इन वजहों से टमाटर हुआ लाल
उन्होंने कहा, टमाटर की कीमत में बढ़ोतरी की घटना हर साल इसी समय होती है. हर देश में प्रत्येक कृषि वस्तु मूल्य चक्र में एक मौसमी स्थिति से गुजरती है. जून में इसकी कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गईं हैं. उन्होंने कहा कि टमाटर (Tomato) एक जल्द खराब होने वाला उत्पाद है और मौसम और अन्य कारणों से टमाटर की आपूर्ति भी बाधित हुई है.
ये भी पढ़ें- कमाल का बिजनेस! ₹1 लाख लगाओ और महीने का 60 हजार कमाओ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सचिव ने आगे कहा, आप टमाटर को लंबे समय तक नहीं रख सकते हैं और इसे लंबी दूरी तक पहुंचाया भी नहीं जा सकता है. इस खाद्य वस्तु में यह एक कमजोरी है. उन्होंने कहा कि जून-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर के दौरान टमाटर का उत्पादन कम हो जाता है और इस अवधि में कीमतों में आम तौर पर तेज बढ़ोतरी देखी जाती है.
उन्होंने कहा कि 29 जून को टमाटर की ऑल इंडिया एवरेज रिटेल प्राइस 49 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि एक साल पहले इसी दिन यह 51.50 रुपये प्रति किलोग्राम थी. हालांकि उन्होंने कहा, मैं इस दर को उचित नहीं ठहरा रहा हूं. यह मौसमी समस्या को साबित करता है.
ये भी पढ़ें- KCC: बिना सिक्योरिटी के मिलेगा ₹1.60 लाख का लोन, ऐसे करें अप्लाई
ग्रैंड टोमेटो चैलेंज शुरू
इसे एक जटिल समस्या बताते हुए सचिव ने कहा कि सरकार इस पर गौर कर रही है और पूरे वर्ष इसकी आपूर्ति सुव्यवस्थित करने के लिए समाधान ढूंढ रही है. इसके लिए को ग्रैंड टोमेटो चैलेंज (Grand Tomato Challenge) शुरू किया गया है. यह एक हैकथॉन की तरह है जहां टमाटर के प्राथमिक प्रोसेसिंग, स्टोरेज और मूल्य निर्धारण पर छात्रों से लेकर उद्योग जगत के अंशधारकों तक के विचार आमंत्रित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जरूरी खबर! किसानों को मिलेंगे तिल, तीसी और मोटे अनाज के बीज, बिहार सरकार ने की ये तैयारी
उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 30 जून को ऑल इंडिया आधार पर टमाटर का औसत खुदरा मूल्य 56.58 रुपये प्रति किलोग्राम है. मॉडल मूल्य 100 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि अधिकतम मूल्य 123 रुपये प्रति किलोग्राम है. दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम, मुंबई (48 रुपये प्रति किलोग्राम), कोलकाता (105 रुपये प्रति किलोग्राम) और चेन्नई (88 रुपये प्रति किलोग्राम) है. इसके अलावा बेंगलुरु में टमाटर की कीमतें 54 रुपये प्रति किलोग्राम, भोपाल और लखनऊ में 100 रुपये प्रति किलोग्राम, शिमला में 80 रुपये प्रति किलोग्राम, भुवनेश्वर में 98 रुपये प्रति किलोग्राम और रायपुर में 99 रुपये प्रति किलोग्राम रहीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:48 PM IST