J&K Election: BJP ने किसानों के लिए बड़े वादे, PM Kisan Yojana में मिलेंगे 10 हजार रुपये
PM Kisan Yojana: जम्मू-कश्मीर के किसानों को केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 4,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी.
PM Kisan Yojana: जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने संकल्प पत्र में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के किसानों को केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 4,000 रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसानों को 6,000 रुपये मिल रहे हैं और जल्द ही अतिरिक्त 4,000 रुपये दिए जाएंगे.
J&K किसानों को 10 हजार रुपये देगी BJP
जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए भाजपा के घोषणापत्र (BJP Sankalp Patra) में कहा गया, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10,000 रुपये प्रदान करेंगे, जिसमें मौजूदा 6,000 रुपये के साथ अतिरिक्त 4,000 रुपये शामिल होंगे. इसके अलावा, कृषि गतिविधियों के लिए बिजली की दरों को 50% तक कम करेंगे, जिससे किसानों के लिए सिंचाई पंप और अन्य मशीनरी संचालित करना आसान होगा.
ये भी पढ़ें- इस फल की खेती बदल देगी किस्मत, एक हेक्टेयर में होगी ₹30 लाख की कमाई, सरकार भी दे रही 50 हजार
तीन किस्तों में मिलेंगे पैसे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहले यह आउटले 60,000 करोड़ रुपये था, अब यह FY25 के लिए लगभग 1 लाख करोड़ रुपये होगा. यह धनराशि तीन किस्तों 3,000 रुपये, 3,000 रुपये और 4,000 रुपये में सीधे ट्रांसफर की जाएगी. बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) 2019 में शुरू किया गया एक केंद्रीय कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों (SMFs) की आय बढ़ाना है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये का सीधा भुगतान मिलता है, जो हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है. यह धनराशि सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. जून 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20,000 करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की. 16वीं किस्त 28 फरवरी, 2024 को जारी की गई.
भूमिहीनों को मिलेगी जमीन
इसके अलावा, अटल आवास योजना के माध्यम से भूमिहीन लाभार्थियों के लिए 5 मरला जमीन का मुफ्त आवंटन सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें- इन 5 वजहों से रुक जाता है PM Kisan का रजिस्ट्रेशन, आज ही सुधार करें, वरना खाते में नहीं आएंगे ₹2000
PM Kisan Yojana में ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
Farmers Corner सेक्शन पर जाएं.
'New Farmer Registration' विकल्प चुनें.
ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण में से कोई एक चुनें.
अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें, अपना राज्य चुनें और एक OTP का अनुरोध करें.
मोबाइल पर मिले OTP दर्ज करें और पंजीकरण प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
अपने राज्य, जिले, बैंक की जानकारी और व्यक्तिगत विवरण जैसे अतिरिक्त विवरण प्रदान करें. अपने आधार कार्ड के अनुसार विवरण की सटीकता सुनिश्चित करें.
'Submit for Aadhaar authentication' पर क्लिक करें.
01:45 PM IST