खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, इस कंपनी ने असम में शुरू की पाम की खेती
Palm Oil Cultivation: हैदराबाद की यह कंपनी केंद्र प्रायोजित योजना ‘नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल – ऑयल पाम (NMEO-OP) के तहत पौधारोपण कर रही है और उसने दिसंबर, 2022 में असम सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
हैदराबाद की यह कंपनी NMEO-OP के तहत पौधारोपण कर रही है. (Image- Freepik)
हैदराबाद की यह कंपनी NMEO-OP के तहत पौधारोपण कर रही है. (Image- Freepik)
Palm Oil Cultivation: 3एफ ऑयल पाम (3F Oil Palm) ने असम के लखीमपुर जिले में राज्य सरकार के सहयोग से ऑयल पाम की खेती (Oil Palm Farming) शुरू की है और इसका लक्ष्य केंद्रीय योजना के तहत अगले पांच साल में 20,000 हेक्टेयर से अधिक रकबे को इसके दायरे में लाना है.
हैदराबाद की यह कंपनी केंद्र प्रायोजित योजना ‘नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल – ऑयल पाम (NMEO-OP) के तहत पौधारोपण कर रही है और उसने दिसंबर, 2022 में असम सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
ये भी पढ़ें- Business Idea: लाख रुपये महीने कमाना है तो शुरू करें ₹1.50 लाख में ये बिजनेस, जबरदस्त है डिमांड
खाद्य तेलों पर भारत की आत्मनिर्भरता में योगदान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3एफ ऑयल पाम ने राज्य के कृषि मंत्री अतुल बोरा की उपस्थिति में लखीमपुर जिले के बगिनाडी ब्लॉक के बोकानाला में पाम का पौधारोपण शुरू किया. इस पहल का उद्देश्य कृषक समुदायों का उत्थान करना और खाद्य तेलों पर भारत की आत्मनिर्भरता में योगदान देना है.
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CE)) और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गोयनका ने कहा, दिसंबर, 2022 में सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद हमारी पहली कंपनी हैं जिसने अपना निवेश शुरू किया है और एक अत्याधुनिक नर्सरी स्थापित की है और पौधारोपण गतिविधियां शुरू की हैं.
ये भी पढ़ें- खेती से जुड़ा बिजनेस करने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही है सब्सिडी, ऐसे उठाएं फायदा
उन्होंने बयान में कहा, कंपनी का लक्ष्य अगले पांच साल में 20,000 हेक्टेयर से अधिक रकबे को पाम खेती के दायरे में लाना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
11:20 AM IST