GST से एक परिवार हर महीने कर रहा है 320 रुपये की बचत, ये सब चीजें हुईं सस्ती
GST लागू होने के बाद एक भारतीय परिवार को अनाज, खाद्य तेल और सौंदर्य प्रसाधनों समेत रोजमर्रा के दूसरे जरुरत के सामानों की 8,400 रुपये की मासिक खरीद पर कर में औसतन 320 रुपये तक की बचत हो रही है.
जीएसटी लागू होने के बाद एक परिवार कर रहा है 320 रुपये प्रति माह की बचत (फोटो: pixabay.com)
जीएसटी लागू होने के बाद एक परिवार कर रहा है 320 रुपये प्रति माह की बचत (फोटो: pixabay.com)
वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बाद एक भारतीय परिवार को अनाज, खाद्य तेल और सौंदर्य प्रसाधनों समेत रोजमर्रा के दूसरे जरुरत के सामानों की 8,400 रुपये की मासिक खरीद पर कर में औसतन 320 रुपये तक की बचत हो रही है. वित्त मंत्रालय के एक सूत्र ने उपभोक्ता खर्च आंकड़ों के विश्लेषण का हवाला देते हुए यह बात कही. सरकार ने 1 जुलाई 2017 को GST लागू किया था, जिसके बाद बिक्री कर या VAT और उत्पाद शुल्क जैसे 17 अलग-अलग केंद्रीय और राज्य कर GST में समायोजित हो गए थे.
GST ने वस्तुओं और सेवाओं पर सभी देशों में एक ही कर दर को लागू करके भारत को न सिर्फ एक कर दर वाला बाजार बनाया, बल्कि पिछली व्यवस्था में मौजूद कर-पर-कर की समस्या को भी समाप्त कर दिया है. सूत्र ने कहा कि रोजमर्रा उपयोग की वस्तुओं और सेवाओं पर कर को कम रखा गया है. जिसके चलते उपभोक्ताओं को मासिक खर्च में बचत हो रही है.
GST लागू होने से पहले और बाद के परिवार खर्च का विश्लेषण दिखाता है कि खाद्य एवं पेय पदार्थ समेत हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, साबुन, वॉशिंग पाउडर और जूते-चप्पल समेत 83 वस्तुओं पर कर की दरें घटी हैं.
TRENDING NOW
सूत्र ने कहा यदि एक परिवार जीएसटी लागू होने के बाद 10 उत्पादों अनाज, खाद्य तेल, चीनी, चॉकलेट, नमकीन और मिठाई, सौंदर्य प्रसाधन, वॉशिंग पाउडर, टाइल्स, फर्नीचर और दरी-कालीन जैसी कॉयर उत्पादों एवं अन्य घरेलू उत्पादों के मद में एक महीने में 8,400 रुपये खर्च करता है तो उसकी मासिक बचत 320 रुपये होगी. उसने कहा कि 8,400 रुपये की वस्तुओं पर GST के तहत 510 रुपये का कर बनता है, जबकि GST के पहले इस पर 830 रुपये का कर बनता था. इस लिहाज से ग्राहकों की 320 रुपये की बचत होगी.
05:36 PM IST