Zomato का बड़ा दांव! बैटरी स्वैपिंग के लिए इस कंपनी से मिलाया हाथ, अब 30 शहरों में मिलेगी सुविधा
Zomato Battery Smart Partnership: कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत जोमैटो के ‘डिलीवरी पार्टनर’ 30 से अधिक शहरों में बैटरी स्मार्ट के 800 से अधिक स्वैप स्टेशनों का इस्तेमाल कर पाएंगे.
Zomato Battery Smart Partnership: खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने वाले ऑनलाइन मंच जोमैटो ने सोमवार को कहा कि उसने बैटरी स्मार्ट के चार्जिंग स्टेशन पर अपने ‘डिलिवरी पार्टनर’ को बैटरी-स्वैपिंग सेवा प्रदान करने के लिए उसके साथ साझेदारी की है. बैटरी-स्वैपिंग या बैटरी स्विचिंग एक इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक है. इसमें चार्जिंग स्टेशन पर इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी बदली जाती है. बता दें कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार और ऑटो कंपनियों का इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर ज्यादा फोकस है. वहीं Swiggy, Zomato जैसी कंपनियां, जिनका काम खाने की ऑनलाइन डिलिवरी करना है, टू-व्हीलर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में ये कंपनियां अगर डिलिवरी के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल करती हैं तो पर्यावरण को ज्यादा नुकसान नहीं होगा.
30 से ज्यादा शहरों में होगा इस्तेमाल
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, साझेदारी के तहत जोमैटो के ‘डिलीवरी पार्टनर’ 30 से अधिक शहरों में बैटरी स्मार्ट के 800 से अधिक स्वैप स्टेशनों का इस्तेमाल कर पाएंगे. जोमैटो के मुख्य परिचालन अधिकारी रिंषुल चंद्रा ने कहा कि बैटरी स्मार्ट के साथ साझेदारी से हमारे डिलीवरी पार्टनर अब बैटरी स्वैपिंग स्टेशनों के विशाल व सुलभ नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि जोमैटो ने 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने की प्रतिबद्ध व्यक्त की है और वह क्लाइमेट ग्रुप के ईवी100 अभियान में शामिल हो गया है. बैटरी स्मार्ट के सह-संस्थापक पुलकित खुराना ने कहा कि जोमैटो के साथ साझेदारी नए और मौजूदा डिलीवरी पार्टनर को ईवी क्रांति में शामिल होने के लिए सशक्त बनाएगी.
TVS ने भी मिलाया था हाथ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये जून के महीने की बात है. TVS Motor कंपनी ने जोमैटो के साथ हाथ मिलाया. इस पार्टनरशिप के दौरान TVS मोटर्स 10000 iQube Electric Scooter जोमैटो को देगी. इससे Zomato के इलेक्ट्रिफिकेशन जर्नी को और ज्यादा मजबूत होने में मदद मिलेगी. हैदराबाद में हुए इवेंट के दौरान Zomato के डिलिवरी पार्टनर्स को टीवीएस ने 50 इलेक्ट्रिक स्कूटर दे दिए थे. Zomato को 2 साल के अंतराल में कंपनी की तरफ से 10000 iQube Electric Scooter दिए जाएंगे.
Zomato 2030 तक 100% EV अडॉप्टेशन पर आएगा
जोमैटो के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर रिंशूल चंद्रा का कहना है कि कंपनी का फोकस 2030 तक 100 फीसदी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर शिफ्ट होने का है और ये पहला फूड ऑडरिंग और डिलिवरी प्लेटफॉर्म है, जिसने क्लाइमेट ग्रुप के EV100 Campaign को ज्वाइन किया है. उन्होंने आगे कहा कि EV इकोसिस्टम में कंपनी 50 कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर रही है. इससे कंपनी का फोकस 1 लाख EV बेस्ड डिलिवरी पार्टनर को अगले 2 साल तक ऑनबोर्ड करना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:49 PM IST