Yes Bank को बॉम्बे HC से बड़ा झटका, AT1 Bond निवेशकों को मिली राहत, बॉन्ड वैल्यू ज़ीरो करने का फैसला खारिज
Yes Bank AT1 Bonds: बॉम्बे HC का AT1 बॉन्ड्स को लेकर अहम फैसला आया है. कोर्ट ने AT1 बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो करने को HC ने गलत माना है. हाईकोर्ट ने बैंक एडमिनिस्ट्रेटर के उस फैसले को नकारा है, जिसमें AT1 बॉन्ड्स की वैल्यू को ज़ीरो की गई थी.
Yes Bank AT1 Bonds: Yes Bank को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. बॉम्बे HC का AT1 बॉन्ड्स को लेकर अहम फैसला आया है. कोर्ट ने AT1 बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो करने को HC ने गलत माना है. फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी 63 moons technologies ने एक प्रेस रिलीज में इसकी जानकारी दी है. 63 moons के मुताबिक हाईकोर्ट ने बैंक एडमिनिस्ट्रेटर के उस फैसले को नकारा है, जिसमें AT1 बॉन्ड्स की वैल्यू को ज़ीरो की गई थी. AT1 बॉन्ड्स बिना मैच्योरिटी वाले बॉन्ड होते हैं, लेकिन निवेशकों को अच्छी कमाई कराते हैं.
निवेशकों ने बैंक पर लगाए आरोप
Yes Bank के बॉन्डहोल्डर्स ने AT1 बॉन्ड्स की वैल्यू ज़ीरो करने के बैंक एडमिनिस्ट्रेटर के फैसले को बॉम्बे हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. बॉन्डहोल्डर्स का आरोप था कि बैंक के कर्मचारियों ने इन बॉन्ड्स की बिक्री के समय गुमराह किया था और इसे एक तरह का फिक्स्ड डिपॉजिट बताकर बेचा था. बैंक के फेल होने की स्थिति में बॉन्ड की वैल्यू ज़ीरो हो जाने के जोखिम के बारे में नहीं बताया था.
#YesBank को हाईकोर्ट से बड़ा झटका |
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2023
🔸बॉम्बे HC का AT1 बॉन्ड्स को लेकर अहम फैसला
🔸बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो करने को HC ने गलत माना
🔸टेक कंपनी 63 मून्स ने प्रेस रिलीज में दी जानकारी
🔸करीब ₹8415 Cr के बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो की थी
📺https://t.co/6uOHO4BB45 pic.twitter.com/wRJDDPdtnM
8,415 करोड़ रुपये वैल्यू की बनेगी देनदारी
हाईकोर्ट का ऑर्डर Yes Bank के लिए बड़ा झटका हो सकता है क्योंकि 8,415 करोड़ रुपये वैल्यू के AT1 बॉन्ड्स की देनदारी फिर से जिंदा हो सकती है. कई म्यूचुअल फंड्स का भी यस बैंक के AT1 बॉन्ड में निवेश था. फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी सिक्सटी थ्री मून्स ने भी 300 करोड़ रु वैल्यू के AT1 बॉन्ड में निवेश किया था. मार्च 2020 में रिजर्व बैंक ने बैंक के बेल आउट की योजना तैयार की तो उसमें AT1 बॉन्ड्स की वैल्यू ज़ीरो हो गई. हालांकि तब दलील ये दी गई थी कि निवेशकों को जोखिम के बारे में पता था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:41 PM IST