ZEE को मिले UAE की T20 लीग के मीडिया राइट्स, सभी चैनल्स के अलावा OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा प्रसारण
UAE T20 League: T20 लीग ने ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट पावरहाउस ZEE के साथ एक लॉन्ग टर्म मीडिया राइट्स का करार किया गया है. लीग का प्रसारण ZEE के लीनियर चैनलों और इसके OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा.
UAE T20 League: देश के दिग्गज मीडिया हाउस ZEE को UAE में होने वाली T20 लीग के ग्लोबल मीडिया राइट्स (Global media rights) मिल गए हैं. UAE की इस T20 लीग में एमिरेट्स बोर्ड की तरफ से मंगलवार को राइट्स पर करार का ऐलान किया गया. ग्लोबल मीडिया और एंटरटेनमेंट पावरहाउस ZEE के साथ एक लॉन्ग टर्म मीडिया राइट्स का करार किया गया है. लीग का प्रसारण ZEE के लीनियर चैनलों और इसके OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होगा. भारत और दुनिया भर में मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. UAE की T20 लीग एक पेशेवर क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें 6 टीमें प्रतिस्पर्धा करती हैं.
100 मिलियन से ज्यादा घरों तक पहुंचेगी लीग
लीग में 6 टीमों के बीच कुल 34 मैच खेले जाएंगे. लीग में शामिल होने वाली टीम में- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, अदानी स्पोर्ट्सलाइन, कोलकाता नाइट राइडर्स, लांसर कैपिटल, GMR ग्रुप और कैपरी ग्लोबल शामिल है. 190 से ज्यादा देशों में ZEE की मजबूत उपस्थिति के चलते लीग को दर्शकों और पार्टनर्स तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. अपने बिजनेस के साथ एडवर्टाइजर और डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर्स के साथ के साथ मिलकर ZEE की मल्टी-प्लेटफॉर्म स्ट्रैटेजी से लीग को 100 मिलियन से ज्यादा घरों में पहुंच बनाने में भी मदद मिलेगी.
कहां होगा UAE T20 लीग का लाइव प्रसारण?
UAE के T20 लीग मैच ZEE के 10 लीनियर चैनलों पर HSM (हिंदी स्पीकिंग मार्केट्स), दक्षिण और पूर्वी क्षेत्रों में अंग्रेजी, हिंदी और तमिल भाषाओं में प्रसारित होंगे. इसके साथ-साथ लीग की लाइव स्ट्रीमिंग ZEE5 पर होगी और ग्लोबली रेडियो पर भी किया जाएगा. दुनियाभर में बढ़ती T-20 लीग क्रिकेट की लोकप्रियता के बीच UAE के एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी UAE T20 लीग शुरू करने का ऐलान किया था. UAE T20 लीग का सीधा प्रसारण ZEE ग्रुप करेगा. इसके लिए ECB पहले ही ZEE ग्रुप से 10 साल की डील 120 मिलियन डॉलर में कर चुका है.
UAE T20 लीग के चेयरमैन ने क्या कहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UAE T20 लीग के चेयरमैन खालिद अल ज़रूनी ने कहा- ZEE जैसे विश्वसनीय ब्रॉडकास्ट पार्टनर से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं हो सकता. मैं कंपनी के MD&CEO पुनीत गोयनका और ZEE के साउथ एशिया बिजनेस हेड के प्रेसिडेंट राहुल जोहरी का आभारी हूं कि उन्होंने लीग पर भरोसा जताया. यह और भी खुशी की बात है कि ZEE ने UAE के T20 लीग के साथ खेल प्रसारण में फिर से प्रवेश करने का फैसला किया है और ये उनका पहला मीडिया राइट्स अधिग्रहण है. हमें पूरा विश्वास है कि ZEE के पास हमारे लीग को बेजोड़ स्तरों पर ले जाने के लिए दर्शकों की संख्या है.
ZEE के बिजनेस प्रेसिडेंट-साउथ एशिया ने क्या कहा
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साउथ एशिया बिजनेस प्रेसिडेंट राहुल जौहरी ने कहा, ZEE के तौर पर हम UAE T20 लीग के ऑफिशियल ग्लोबल मीडिया राइट्स मिलने से खुश हैं. हमारा मानना है कि जो लीग पहले से ही विश्व स्तर पर सबसे बड़े क्रिकेट सितारों और टीम फ्रेंचाइजी को आकर्षित कर रही है, उससे दुनिया भर के दर्शकों को भी शानदार क्रिकेट और एंटरटेनमेंट की डबल डोज मिलेगी. भारत और दुनिया भर के दर्शकों तक UAE की T20 लीग को ले जाने के लिए ZEE अपने प्लेटफॉर्म की ताकत का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिबद्ध है.
एक टीम में 8 इंटरनेशल खिलाड़ी सकेंगे
ECB से ऑफिशियली सैंक्शन की जा चुकी UAE T20 लीग में 6 टीमें होंगी और कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. दुनियाभर की अलग-अलग टीमों के टॉप खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा ले सकेंगे. इस लीग में एक टीम में 8 इंटरनेशनल प्लेयर्स के खेलने की अनुमति होगी, जिससे ये लीग काफी कंपीटिटिव हो सकती है. IPL में एक टीम में 4 इंटरनेशनल प्लेयर्स खेलने की ही अनुमति होती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:13 PM IST