Tata Motors Q4 Results: कंपनी का नेट लॉस घटकर 992.05 करोड़ रुपये, जानें कितनी रही ऑपरेशनल इनकम
Tata Motors Q4 Results: तिमाही के दौरान कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम घटकर 78,439.06 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 88,627.90 करोड़ रुपये थी.
Tata Motors Q4 Results: घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स का इंटीग्रेटेड नेट लॉस वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने गुरुवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का इंटीग्रेटेड नेट लॉस (एकीकृत शुद्ध घाटा) 7,585.34 करोड़ रुपये रहा था.
कुल ऑपरेशनल इनकम
खबर के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम घटकर 78,439.06 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 88,627.90 करोड़ रुपये थी. वहीं एकल आधार पर वाहन विनिर्माता कंपनी का नेट प्रॉफिट आलोच्य तिमाही के दौरान घटकर 413.35 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 1,645.68 करोड़ रुपये था.
एकल आधार पर ऑपरेशनल इनकम
कंपनी ने बताया कि तिमाही नतीजे (Tata Motors Q4 Results) एकल आधार पर उसकी ऑपरेशनल इनकम वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही में बढ़कर 17,338.27 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,480.42 करोड़ रुपये थी. टाटा मोटर्स को दिसंबर में खत्म होने वाली तिमाही में भी 1,451.05 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा (Consolidated net loss) दर्ज किया था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कारोबार पर फोकस तेज
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट पर विशेष फोकस किया है. कंपनी ने हाल ही में दो कॉन्सेप्ट कार कर्व और अविन्या से भी पर्दा उठाया है. कंपनी फिलहाल टाटा नेक्सॉन ईवी, टाटा टिगोर ईवी और टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स कारों की बिक्री करती है.
06:12 PM IST