TATA Motors Q3 Results: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, दिसंबर तिमाही में ₹2958 करोड़ का प्रॉफिट- जानिए डीटेल्स
TATA Motors Q3 Results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि Q3 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है.
TATA Motors Q3 Results: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि Q3 में कंपनी घाटे से मुनाफे में आ गई है. पिछले साल की समान अवधि में 1516 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. टाटा मोटर्स का शेयर BSE पर बुधवार को हल्की गिरावट के साथ 419 रुपए के भाव पर बंद हुआ है
JLR रेवेन्यू भी 28% बढ़ी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में कंपनी का कंसो मुनाफा 2958 करोड़ रुपए रही. इस दौरान कंपनी की आय भी बढ़कर 88489 करोड़ रुपए रही. जो सालभर पहले की समान तिमाही में 72,229 करोड़ रुपए थी. तीसरी तिमाही में JLR की आय में भी 28% का उछाल देखने को मिला. यह दिसंबर तिमाही में £6.0 अरब रही.
पैसेंजर व्हीकल रेवेन्यू 37% बढ़ा
JLR का EBIT मार्जिन भी बढ़कर 3.7% रही. तीसरी तिमाही में टाटा कमर्शियल व्हीकल्स की आय भी 22.5% बढ़कर 16.9 हजार करोड़ रुपए रही. वहीं पैसेंजर व्हीकल्स रेवेन्यू भी ऊंचे वॉल्यूम और रियलाइजेशन के चलते 37% बढ़कर 11.7 हजार करोड़ रुपए रही.
सेमीकंडक्टर सप्लाई और कमोडिटी कीमतों में स्थिरता का मिला फायदा
TRENDING NOW
शेयर बाजार की दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर सप्लाई और कमोडिटी कीमतों में स्थिरता से रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन सुधार और पॉजिटिव कैश डिलीवरी देखने को मिली.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:15 PM IST