कर्ज में दबी इस सीमेंट कंपनी को खरीदेगी सागर सीमेंट, जानिए कितने रुपये में हुई डील
आंध्रा सीमेंट्स के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. एससीएल द्वारा आंध्र सीमेंट्स का अधिग्रहण करने से उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ेगी.
अधिग्रहण से सागर सीमेंट की बढ़ जाएगी क्षमता. (File Photo)
अधिग्रहण से सागर सीमेंट की बढ़ जाएगी क्षमता. (File Photo)
सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) जेपी समूह की कर्ज के बोझ से दबी इकाई आंध्र सीमेंट्स का अधिग्रहण करेगी. आंध्र सीमेंट्स (Andhra Cements) अभी कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत है. आंध्र सीमेंट्स ने शेयर बाजार को बताया कि नीलामी में उसकी कमिटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने बहुमत के साथ सागर सीमेंट्स लिमिटेड की समाधान योजना का समर्थन किया है.
बयान के अनुसार, सागर सीमेंट्स लिमिटेड (SCL) द्वारा दाखिल योजना को सीओसी ने मंजूरी दे दी है. आशय पत्र को एससीएल को मंजूरी के लिए भेजा गया है. हालांकि, इस सौदे की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है. इस अधिग्रहण की दौड़ में एससीएल और डालमिया सीमेंट्स (भारत) शामिल थीं.
ये भी पढ़ें- 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद किसान बन गया लखपति, एक साल में कमा लिया 10 लाख रुपये, जानिए कैसे
TRENDING NOW
भाषा की खबर के मुताबिक, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की हैदराबाद पीठ ने पिछले साल आंध्र सीमेंट्स के खिलाफ पृध्वी एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटाइजेशन कंपनी लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिवाला कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था. पृध्वी एसेट ने याचिका में आंध्र सीमेंट के खिलाफ चूक या डिफॉल्ट का दावा किया था.
अधिग्रहण से सागर सीमेंट की बढ़ जाएगी क्षमता
आंध्रा सीमेंट्स के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. इसे 2012 में डंकन गोयनका ग्रुप से जेपी ग्रुप द्वारा अधिग्रहित किया गया था. हैदराबाद की कंपनी एससीएल द्वारा आंध्र सीमेंट्स का अधिग्रहण करने से उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ेगी. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, SCL की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 82.5 लाख टन सालाना की है. एससीएल अपना विस्तार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाहर भी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: 50 हजार में शुरू करें ₹5 लाख वाला ये बिजनेस, बाकी पैसे देगी सरकार, होगी लाखों में कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर खरीदने के लिए किसानों को ₹3 लाख दे रही सरकार, 20 जनवरी तक फीस जमा कर उठाएं फायदा
09:00 PM IST