Realme 11 Pro 5G Series Launch के पहले कंपनी के नए ब्रांड एंबेसेडर बने शाहरुख खान; सीरीज का कैमरा होगा खास
Realme 11 Pro 5G Series Launch: शाहरुख रियलमी के 'Dare to Leap' मॉटो का हिस्सा बने हैं. अगले महीने ब्रांड अपनी Realme 11 Pro 5G series लॉन्च करने जा रही है, जिसके पहले शाहरुख को ब्रांड के लिए असाइन किया गया है.
Realme 11 Pro 5G Series Launch: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने बजट स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर बताया कि शाहरुख खान कंपनी के नए ब्रांड एंबेसेडर बने हैं. शाहरुख रियलमी के 'Dare to Leap' मॉटो का हिस्सा बने हैं. अगले महीने ब्रांड अपनी Realme 11 Pro 5G series लॉन्च करने जा रही है, जिसके पहले शाहरुख को ब्रांड के लिए असाइन किया गया है.
कंपनी ने किया ट्वीट
रियलमी ने ट्विटर पर एक ट्वीट में लिखा, "रील से रियल तक, शाहरुख खान हमारे डेयर टू लीप पायनियर के तौर पर अगला लीप लेने को तैयार हैं. हैलो न्यू ब्रांड एंबेसेडर" फोटो के नीचे लिखा हुआ है- जून में मिलते हैं, जोकि कंपनी के नए Realme 11 Pro 5G series के लिए है.
From reel to real, @iamsrk is ready to take #TheNextLeap as our Dare To Leap Pioneer! Hello new brand ambassador. #realmeXsrk #SRKDaresToLeap
— realme (@realmeIndia) May 25, 2023
Know more: https://t.co/YhMCBKP93r pic.twitter.com/NmHx8BtH77
Realme 11 Pro 5G series में क्या हो सकता है खास?
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस नई सीरीज में जो कैमरा होगा, वो सबसे ज्यादा पिक्सल 200MP पावर के साथ आएगा. इसमें अपग्रेडेड ISOCELL HP3 सुपज़ूम 200MP सेंसर कैमरा होगा. कंपनी ने 24 मई को नई सीरीज के फोन के स्मार्टफोन का टीज़र भी जारी किया था, जिसे कंपनी नेक्स्ट लेवल मास्टर डिजाइन के साथ टीज़ कर रही है.
Boldness, beauty, and brilliance are coming together to give you an exceptional experience! Are you ready for the next level master design? Stay tuned!#realme11ProSeries5G #200MPsuperZoom
— realme (@realmeIndia) May 24, 2023
Know more: https://t.co/rjBEPDGmal pic.twitter.com/T4mN5pQ0Bo
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:47 PM IST