Q4 Results: Hindalco ने किया 350% डिविडेंड का ऐलान, मुनाफा 32% बढ़ा
Hindalco Q4 Results: वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मेटल कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये हो गया.
Hindalco Q4 Results: एल्युमीनियम सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मेटल कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 32 फीसदी बढ़कर 3,174 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 2,411 करोड़ रुपये था. नतीजे के साथ कंपनी ने निवेशकों के लिए 350% डिविडेंड का ऐलान किया है.
Hindalco Q4 Results
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, FY24 की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 0.2 फीसदी बढ़कर 55,994 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में रेवेन्यू 55,857 करोड़ रुपये था. मार्च तिमाही में EBITDA 25.4 फीसदी बढ़कर 6681 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान तिमाती में 5,327 करोड़ रुपये था. इस अवधि में मार्जिन 9.5% से बढ़कर 12% हो गई.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये Stock, 5% तक चढ़ा, 1 साल में दिया 50% रिटर्न
Hindalco Dividend Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मेटल कंपनी ने नतीजे के साथ के डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 3.50 रुपये (350%) प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है. डिविडेंड एजीएम में शेयरधारकों द्वारा मंजूरी के अधीन है.
02:41 PM IST