बाजार बंद होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी को Railway से मिला बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 258% रिटर्न
GPT Infra Share Price: शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि उसे दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता से 204 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ है.
GPT Infra Share Price: बाजार बंद होने से पहले सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GPT Infra) को एक नया ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बताया कि उसे दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता से 204 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर हासिल हुआ है. मंगलवार (17 सितंबर) को कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर 1.31 फीसदी चढ़कर 161.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. शेयर ने एक साल में निवेशकों को 258 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
GPT Infra Order Details: ₹204 करोड़ का मिला ठेका
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता से GPT Infra को एक वर्क ऑर्डर हासिल हुआ है. ऑर्डर की कुल वैल्यू 204 करोड़ रुपये है. जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स, f GPT Group की प्रमुख कंपनी, कोलकाता स्थित एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. GPTI NFRA एक प्रीमियर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो दो सेगमेंट्स- इंफ्रास्ट्रक्चर और स्लीपर के माध्यम से परिचालन करती है.
ये भी पढ़ें- बंपर रिटर्न के लिए खरीदें ये 5 Stock, जानें TGT-SL
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
कंपनी रेलवे पर केंद्रित एक स्थापित इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेयर है, जो सिविल और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं, खास तौर पर रेलवे और सड़कों के लिए बड़े पुलों और आरओबी के निर्माण में लगी हुई है. स्लीपर सेगमेंट में, कंपनी भारत और अफ्रीका में रेलवे के लिए कंक्रीट स्लीपर बनाती और आपूर्ति करती है.कंपनी के पास अब 3,979 करोड़ रुपये का आउटस्टैंडिंग ऑर्डर बुक है, जिसमें वित्त वर्ष 2025 के लिए कुल ऑर्डर इनफ्लो 1,016 करोड़ रुपये है.
GPT Infra Share History
GPT Infra के स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में शेयर 8 फीसदी, 3 महीने में 25 फीसदी और 6 महीने 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर ने 258 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. वहीं, इस साल शेयर अब तक 80 फीसदी बढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर में 490 फीसदी तेजी आई है. स्टॉक का 52 वीक हाई 207 रुपये है, जो इसने 15 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 44.65 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2,044.58 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:08 PM IST