PNB को लगातार तीसरा झटका, इस बार हुआ 4532 करोड़ रुपए का घाटा
PNB Q2 Results: घोटाला संकट से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है.
लगातार तीन तिमाही से पंजाब नेशनल बैंक को घाटा हुआ है. (फाइल फोटो)
लगातार तीन तिमाही से पंजाब नेशनल बैंक को घाटा हुआ है. (फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक को सितंबर तिमाही में बड़ा नुकसान हुआ है. घोटाला संकट से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. पिछले साल इसी दौरान बैंक को 561 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था. यह बैंक के 1438 करोड़ रुपए के नुकसान के अनुमान से काफी ज्यादा है. बैंक ने आज ही जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. पंजाब नेशनल बैंक को लगातार तीसरी तिमाही में नुकसान उठाना पड़ा है.
आय में भी आई कमी
पीएनबी की आय में भी कमी आई है. बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 14,205.31 करोड़ रुपए से गिरकर 14,035.88 करोड़ रुपए पर आ गई. ब्याज से आय में भी 1% गिरावट आई है. यह 3,974 करोड़ रुपए रही.
फिर बढ़ा बैंक का NPA
वहीं, बैंक का एकीकृत एनपीए इस दौरान 13.31 प्रतिशत से बढ़कर 17.16 प्रतिशत यानी 81,250.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. इस कारण आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक का एनपीए के लिए प्रावधान पिछले वित्त वर्ष के 2,693.78 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,733.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. बंबई शेयर बाजार में पीएनबी का शेयर 1.01 प्रतिशत गिरकर 73.50 रुपए पर रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी साल सामने आया था फ्रॉड
पीएनबी ने कहा कि उसके मुंबई ब्रांच में उसके स्टाफ ने 2011 से 2017 के बीच नकली बैंक गारंटी जारी की थी, जिनकी मदद से नीरव मोदी मेहुल चौकसी को करोड़ों रुपये का फॉरेन क्रेडिट मिला था. गौरतलब है कि इस साल देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक (पीएनबी) को देश के बड़े बैंक फ्रॉड का सामना करना पड़ा था जिसकी जांच चल रही है.
(भाषा)
05:00 PM IST