इस PSU Bank ने जारी किया दमदार रिजल्ट, Q1 प्रॉफिट में आया 88% का बंपर उछाल; पढ़ें डीटेल रिपोर्ट
सार्वजनिक क्षेत्र के Bank of Baroda ने जून तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में 88 फीसदी का बड़ा उछाल दर्ज किय गया है. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम में भी 24.4 फीसदी की तेजी आई है.
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Bank of Baroda Q1 Results) का ऐलान किया है. स्टैंडअलोन आधार पर PSU Bank का मुनाफा 4070 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 2168.13 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था, जबकि मार्च तिमाही में 4775.33 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट में 88 फीसदी का उछाल आया है. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 24.4 फीसदी उछाल के साथ 10997 करोड़ रुपए रहा.
असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार
BSE को शेयर की गई सूचना में बैंक ने कहा कि NII में 24.4 फीसदी और नेट प्रॉफिट में 87.7 फीसदी का उछाल आया है. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 72.8 फीसदी उछाल के साथ 7824 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस NPA 6.26 फीसदी से घटकर 3.51 फीसदी पर आ गया. नेट NPA 1.58 फीसदी से घटकर 0.78 फीसदी पर आ गया. बैंक की असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार आया है.
टोटल बिजनेस 21.90 लाख करोड़ रुपए का रहा
बैंक के डोमेस्टिक डिपॉजिट्स में 15.5 फीसदी का उछाल आया और यह 1050306 करोड़ रुपए रहा. इंटरनेशनल डिपॉजिट्स में 21 फीसदी की तेजी आई और यह 149602 करोड़ रुपए रहा. रीटेल एडवांस में 24.8 फीसदी की तेजी रही और यह 184091 करोड़ रुपए रहा. बैंक का टोटल बिजनेस 17 फीसदी उछाल के साथ 2190896 करोड़ रुपए का रहा.
बैंक का डिपॉजिट बेस कैसा है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक के डिपॉजिट बेस की बात करें तो डोमेस्टिक डिपॉजिट्स में 60 फीसदी टर्म डिपॉजिट है. 34 फीसदी सेविंग्स और 6 फीसदी करेंट अकाउंट डिपॉजिट हैं. ग्रॉस डोमेस्टिक क्रेडिट की बात करें तो कॉर्पोरेट का शेयर 42.7 फीसदी, रीटेल का शेयर 27.3 फीसदी, MSME का शेयर 14.3 फीसदी और एग्रीकल्चर का शेयर 15.7 फीसदी है.
11:13 AM IST