OYO का प्राइवेट मार्केट में वैल्युएशन तेजी से घटा, जानें लेटेस्ट आंकड़े, आईपीओ लाने की तैयारी कर रही कंपनी
OYO valuation news: ओयो ने पिछले महीने शेयर बाजारों को बताया था कि 30 जून 2022 को खत्म तीन महीने की अवधि में उसे 1,459.32 करोड़ रुपये का राजस्व मिला.
OYO valuation news: अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने की तैयार कर रही हॉस्पिटैलिटी चेन और ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी ओयो (OYO) का निजी बाजार (प्राइवेट मार्केट) में वैल्युएशन (OYO valuation) गिरकर करीब 6.5 अरब डॉलर रह गया है. भाषा की खबर के मुताबिक, इस साल 30 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में निजी बाजार में कंपनी के करीब 12.3 लाख शेयरों की बिक्री हुई जबकि इससे पहले के हफ्ते में 1.6 लाख से अधिक शेयर बिके थे.
कंपनी के शेयर का मूल्य
खबर के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि निवेशकों ने ओयो के शेयर (OYO share price) तब बेचने शुरू कर दिए, जब इसके सबसे बड़े निवेशक सॉफ्टबैंक ने अपने बहीखातों में हॉस्पिटैलिटी प्लेटफॉर्म का वैल्युएशन 20 फीसदी घटाकर 2.7 अरब डॉलर कर दिया.इससे पिछले महीने ओयो की फाइनेंशियल रिपोर्ट आने के बाद निजी बाजार में कंपनी के शेयर का मूल्य बढ़कर 94 रुपये प्रति शेयर हो गया था.
8,430 करोड़ रुपये जुटाने की है तैयारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हालांकि सॉफ्टबैंक के ओयो का वैल्युएशन (oyo valuation in private market) कम आंकने के बाद निवेशकों ने शेयर बेचना शुरू कर दिए जिससे इसका मूल्यांकन करीब 13 फीसदी गिरकर 81 रुपये प्रति शेयर हो गया. ओयो ने पिछले महीने शेयर बाजारों को बताया था कि 30 जून 2022 को खत्म तीन महीने की अवधि में उसे 1,459.32 करोड़ रुपये का राजस्व मिला. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 8,430 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पिछले वर्ष अक्टूबर में सेबी के पास ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट दाखिल करवाए थे.
कंपनी का हाल
मार्च 2022 के बाद लगातार 3 महीने से कंपनी की सेल में रिबाउंड देखने को मिला है. इसके अलावा कंपनी की ओर से लिए गए इनीशिएटिव्स के बाद, कंपनी का एडजेस्टेड ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन फिस्कल ईयर 2020 में 9.7 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2021 में 33.2 फीसदी हो गया था.कंपनी के एबिटडा लॉसेज में 79 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.
01:05 PM IST