ताबड़तोड़ मुनाफा कमाने का मौका, दूसरी छमाही में आएंगे ₹38,000 करोड़ के 28 IPO
IPO News: आईपीओ से 44,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 41 कंपनियों को स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) से मंजूरी मिलने का इंतजार है.
(File Image)
(File Image)
IPO News: चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में रिकॉर्ड 31 इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आने के बाद दूसरी छमाही में 28 कंपनियां 38,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लाने के लिए तैयार हैं. दूसरी ओर आईपीओ से 44,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 41 कंपनियों को स्टॉक मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) से मंजूरी मिलने का इंतजार है.
प्राइमडाटाबेस की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ (IPO) के माध्यम से जुटाया गया फंड चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सालाना आधार पर 26% घटकर 26,300 करोड़ रुपये रह गया. हालांकि, इस दौरान आए कुल आईपीओ की संख्या पिछले साल के 14 के मुकाबले दोगुने से ज्यादा (31) थे.
ये भी पढ़ें- JSP ने दिया बड़ा बिजनेस अपडेट, सोमवार को रखें नजर, 1 साल में 53% से ज्यादा उछला
TRENDING NOW
प्राइमडाटाबेस के प्रबंध निदेशक प्रणव हल्दिया के अनुसार आगामी 69 आईपीओ (IPO) में से तीन नयी पीढ़ी की टेक्नोलॉजी कंपनियां हैं, जो संयुक्त रूप से 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं. इनमें 8,300 करोड़ रुपये का ओयो का आईपीओ प्रमुख है.
IPO की कतार में कंपनियां
दूसरी छमाही में जिन कंपनियों का आईपीओ आएंगे, उनमें ओयो, टाटा टेक्नोलॉजी, जेएनके इंडिया, pack Durables, BLS E-Services, Cello World, RK Swamy, Flair Writing Industries, Go Digit Insurance और Credo Brands Marketing शामिल हैं.
08:46 PM IST