सटोरियों के चलते सरसो सहित खाद्य तेलों के दामों में आई कमी, किसानों को नहीं मिल रहे सही दाम
सटोरियों ने सरसों सहित अन्य खाद्य तेलों के भाव तोड़ रखे हैं और किसानों को औने पौने दाम पर इसे बेचने को विवश होना पड़ रहा है.
सरसो सहित खाद्य तेलों के दामों में आई कमी (फाइल फोटो)
सरसो सहित खाद्य तेलों के दामों में आई कमी (फाइल फोटो)
दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में पिछले सप्ताह गिरावट का रुख रहा जहां बाजार पर सटोरिये हावी नजर आये. बाजार सूत्रों ने कहा कि थोक तेल तिलहन बाजार में बीते सप्ताह सरकार ने अप्रैल के महीने से तिलहन खरीद करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल किसान बाजार में बहुत कम मात्रा में अपनी तिलहन फसलों को ला रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी लागत के मुकाबले काफी कम कीमत मिल रही है और कई बार ये कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी कम हैं.
सटोरियों ने सरसों सहित अन्य खाद्य तेलों के भाव तोड़ रखे हैं और किसानों को औने पौने दाम पर इसे बेचने को विवश होना पड़ रहा है. बाजार सूत्रों के अनुसार सरसों दाना और सरसों तेल दादरी के भाव पिछले सप्ताहांत के क्रमश: 3,650-3,680 रुपये और 7,750 रुपये प्रति क्विन्टल से घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 3,615-3,645 रुपये और 7,600 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये.
जबकि मूंगफली दाना पूर्व सप्ताहांत के बंद स्तर 4,430-4,610 रुपये प्रति क्विन्टल पर पूर्ववत बने रहे. मूंगफली मिल डिलिवरी गुजरात के भाव पिछले सप्ताहांत के 9,750 रुपये प्रति क्विन्टल से घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में 9,600 रुपये प्रति क्विन्टल रह गया. जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत 1,710-1,750 रुपये प्रति टिन पर पूर्ववत बनी रही.
TRENDING NOW
सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी का भाव पहले के क्रमश: 1,190-1,500 रुपये और 1,515-1,665 रुपये प्रति टिन से घटकर समीक्षाधीन सप्ताहांत में क्रमश: 1,170-1,470 रुपये और 1,415-1,565 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ.
तिल मिल डिलिवरी का भाव भी पिछले सप्ताहांत के 12,500-20,000 रुपये प्रति क्विन्टल से घटकर 12,000-18,500 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ. सोयाबीन मिल डिलिवरी दिल्ली का भाव पिछले सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले 150 रुपये की गिरावट के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में 7,950 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ. जबकि सोयाबीन मिल डिलीवरी पूर्व सप्ताहांत के बंद स्तर पर पूर्ववत बने रहे. सोयाबीन डीगम के भाव भी पिछले सप्ताहांत के 7,000 रुपये के मुकाबले 50 रुपये की गिरावट के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में 6,950 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये.
सीपीओ एक्स-कांडला के भाव पिछले सप्ताहांत के 5,240 रुपये के मुकाबले 40 रुपये की तेजी के साथ समीक्षाधीन सप्ताहांत में 5,170 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए. बिनौला मिल डिलिवरी हरियाणा के भाव पहले के 6,950 रुपये से 100 रुपये गिरावट दर्शाता समीक्षाधीन सप्ताहांत में 6,850 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए.
पामोलीन आरबीडी दिल्ली का भाव पिछले सप्ताहांत के 6,550 रुपये से 50 रुपये घटकर समीक्षाधीन अवधि में 6,500 रुपये प्रति क्विन्टल रह गया जबकि पामोलीन कांडला की कीमत 50 रुपये की हानि दर्शाती 5,850 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुई. नारियल तेल सहित विभिन्न अखाद्य तेलों के भाव पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही पूर्ववत बंद हुए.
03:04 PM IST