इस नवरत्न कंपनी को मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, अब राजस्थान को ₹2.64 प्रति यूनिट प्रति मिलेगी बिजली
अब राजस्थान को 2.64 रुपये प्रति यूनिट पर मिलेगी बिजली, एनएलसी ने कॉनट्रैक्ट जीतकर राज्य को सस्ते दामों में बिजली की आपूर्ति करने का किया वादा.
कोयला मंत्रालय के तहत आने वाली नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) राजस्थान को 2.64 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली की आपूर्ति के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है. एनएलसीआईएल ने बीएसई को एक फाइलिंग में कहा कि NLCIL 2.64 रुपये प्रति यूनिट के टैरिफ पर 810 मेगावाट की कुल क्षमता के लिए सफल बोली लगाने वाली कंपनी है. इतना ही नहीं कंपनी ने राजस्थान के बीकानेर में 2,000 मेगावाट के पुगल सोलर पार्क में स्थापित होने वाली 810 मेगावाट की ग्रिड से जुड़ी सौर फोटोवोल्टिक बिजली परियोजनाओं से बिजली की खरीद के लिए आरआरवीयूएनएल द्वारा जारी निविदा में भाग लिया था.
राज्सथान को मिलेगी सस्ते में बिजली
पब्लिक एरिया की कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) राजस्थान को 2.64 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली की आपूर्ति के लिए कॉनट्रैक्ट जीत लिया है. अब राज्य को सस्ते दामों में बिजली की आपूर्ति की जाएगी. एनएलसीआईएल ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी कुल 810 मेगावाट क्षमता के लिए 2.64 रुपये प्रति यूनिट की दर के साथ सफल बोली लगाने वाली कंपनी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लैटर ऑफ इंटेंट किया जारी
राजस्थान स्टेट इलेक्ट्र्सिटी कॉर्पेशन ने इस बारे में उसे आशय पत्र (LOI)जारी किया है. बता दें कि कंपनी ने राजस्थान के बीकानेर में 2,000 मेगावाट के पुगल सोलर पार्क में स्थापित होने वाली 810 मेगावाट की ग्रिड से जुड़ी सौर फोटोवोल्टिक बिजली स्कीम से बिजली की खरीद के लिए आरआरवीयूएनएल द्वारा जारी टेंडर में भाग लिया था.
NLC के पास इतनी रिन्यूअल एनर्जी की क्षमता
एनएलसी इंडिया के पास वर्तमान में 1,431.06 मेगावाट की इंस्टाल्ड रिन्यूअल एनर्जी (आरई) क्षमता है, जबकि 2,110 मेगावाट की आरई परियोजना पाइपलाइन में है साथ ही कंपनी का अपनी कॉरपोरेट योजना-2030 के तहत 6,031 मेगावाट की रिन्यूवल एनर्जी कैपेसिटी को डेवलप कराने के लिए प्रोपोसल भेजा है. बता दें कि इस परियोजना से कॉर्बन उत्सर्जन में 46,628.56 टन की कमी आएगी और इसी के साथ परियोजना के जीवनकाल में कुल बिजली उत्पादन 4,817 करोड़ यूनिट रहने का अनुमान है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:07 PM IST