दिग्गज FMCG कंपनी ने पेश किए तिमाही नतीजे, मुनाफा और मार्जिन दोनों गिरा; शेयर 3% फिसला
Nestle Q2 results: कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1226 करोड़ से घटकर 1168 करोड़ पर आ गया है. मार्जिन 24.3% से घटकर 22.9% (YoY) पर आ गया है. Q2 में कारोबार बिक्री से 291 करोड़ की एकमुश्त आय रही है.
Nestle Q2 results: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Nestle ने वित्तीय वर्ष-2025 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी के नतीजे थोड़े कमजोर रहे हैं. इस तिमाही में Nestle का कंसो मुनाफा 899 करोड़ रहा है, जबकि 865 करोड़ का अनुमान लगाया गया था.
कंसो मुनाफा 908 करोड़ से घटकर 899 करोड़ (YoY) पर आया है. कंपनी की कंसॉलिडेटेड आय में जरूर बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, ये फिर भी अनुमान से कम रहा है. कंसो आय 5387 करोड़ के अनुमान के मुकाबले 5104 करोड़ पर रही है. पिछली तिमाही में ये 5037 करोड़ पर थी. स्टॉक दोपहर 1:20 के आसपास 3% से ज्यादा की गिरावट के साथ 2,385 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा था.
कंपनी का कामकाजी मुनाफा 1226 करोड़ से घटकर 1168 करोड़ पर आ गया है. मार्जिन 24.3% से घटकर 22.9% (YoY) पर आ गया है. Q2 में कारोबार बिक्री से 291 करोड़ की एकमुश्त आय रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ई-कॉमर्स कारोबार में 38% की बढ़ोतरी हुई है. क्विक कॉमर्स के कारण ई-कॉमर्स कारोबार में ग्रोथ आई है. Q2 में घरेलू बिक्री 4824 करोड़ से बढ़कर 4883 करोड़ (YoY) पर रही है. Q2 में एक्सपोर्ट 186 करोड़ से बढ़कर 192 करोड़ (YoY) पर रही है. पैकेजिंग, दूध की कीमतों में स्थिरता है. वहीं, आगे कॉफी और कोको के भाव में तेजी बनी रहेगी. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मनीष तिवारी 1 अगस्त, 2025 से MD का पदभार संभालेंगे.
01:29 PM IST