NSE ने अदानी ग्रुप की 4 कंपनियों को निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स से बाहर निकाला, जानिए इसका क्या मतलब है
NSE ने अदानी ग्रुप की चार कंपनियों को निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स से बाहर किया है. इन कंपनियों के नाम अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी ग्रीन एनर्जी , अदानी टोटल गैस और अदानी ट्रांसमिशन को इस लिस्ट से बाहर किया गया है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE ने अपने सूचकांकों में फेरबदल किया है. सोमवार को किए गए इस फेरबदल के तहत अदानी ग्रुप के चार स्टॉक्स (Adani Group Stocks) को निफ्टी अल्फा 50 की लिस्ट ( Nifty Alpha 50) से बाहर कर दिया गया है. यह फैसला तिमाही आधार पर होने वाले रिव्यू के दौरान लिया गया. एनएसई की तरफ से किए गए ये बदलाव 31 मार्च 2023 से लागू होंगे. NSE की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprise), अदानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अदानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अदानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) को इस लिस्ट से बाहर किया गया है.
अदानी पोर्ट्स को निफ्टी 100 अल्फा से निकाला गया
इसके अलावा अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशनल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and SEZ) को निफ्टी 100 अल्फा 30 लिस्ट (Nifty100 Alpha) से बाहर किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, अल्फा 50 लिस्ट से 10 अन्य स्टॉक्स को भी बाहर निकाला गया है. इस लिस्ट में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रीटेल, एंजल वन, फाइन ऑर्गेनिक, गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स और पेज इंडस्ट्रीज जैसी कंपनियां भी शामिल हैं.
कुल 14 कंपनियों को लिस्ट से बाहर किया गया
कुल 14 कंपनियों को Nifty Alpha 50 लिस्ट से बाहर किया गया है. इनकी जगह पर आदित्य बिड़ला कैपिटल, अपोलो टायर्स, बैंक ऑफ इंडिया, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, IDFc फर्स्ट बैंक और जिंदल स्टील एंड पावर जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.
क्या होता है Nifty Alpha 50 इंडेक्स?
TRENDING NOW
जिन सिक्यॉरिटीज का अल्फा हाई होता है उनकी लिस्ट को निफ्टी अल्फा 50 इंडेक्स कहते हैं. इसमें कुल 50 स्टॉक्स होते हैं. NSE ने अदानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी, अंबुजा सीमेंट्स और ACC को भी निफ्टी लो वोलाटिलिटी 50 इंडेक्स से बाहर किया है. इसके अलावा निफ्टी 100 अल्फा 30 इंडेक्स से अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी ग्रीन एनर्जी, अदानी पोर्ट्स, अदानी टोटल गैस और अदानी ट्रांसमिशन को बाहर किया गया है. यह इंडेक्स टॉप-30 लार्जकैप सिक्यॉरिटीज के प्रदर्शन का मूल्यांकन करता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:35 PM IST