Dabbawala का कारोबार लॉकडाउन में पड़ा ठप, मांगी लोगों से मदद
मुंबई के Dabbawala इस समय कोरोनावायरस (Coronavirus) के Lockdown से काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि वे lockdown का सम्मान करते हैं.
मुंबई के Dabbawala इस समय कोरोनावायरस (Coronavirus) के Lockdown से काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि वे lockdown का सम्मान करते हैं. लेकिल डब्बावालों का बिज़नेस कस्टमर पर डिपेंड रहता है. जब कस्टमर ही नहीं है तब हम अपना पेट कैसे भर सकते हैं. जब वह डब्बा सप्लाई नहीं कर पाएंगे तब वह अपने घर का खर्चा कैसे चला पाएंगे. इसके चलते मदद मांगी है.
उनके मुताबिक पिछले 130 साल में पहली बार इतने लंबे समय तक उन्होंने lockdown के चलते अपनी सेवा बंद की है. मदद मांगते हुए कहा कि आपकी छोटी से मदद एक डब्बावाले का परिवार बचा सकती है. मुंबई के डब्बावाले अपने management के लिए जाने जाते हैं.
तकरीबन 5 हजार डब्बावाले 2 लाख लोगों को डब्बा पहुंचाते हैं. उन्होंने अपनी संस्था के आर्थिक मदद के लिए detail दी है. Mumbai Dabba wala Association के अध्यक्ष उल्हास मुके के मुताबिक लोग इस बैंक खाते में योगदान कर मदद कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैंक डिटेल
Dena Bank
Dadar west Branch
Account number-001010001442
IFSC :- BKDN0450010
Account holder :- NUTAN MUMBAI TIFFIN BOX SUPPLIERS CHARITY TRUST
919870419916
Zee Business Live TV
मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन एक 'रोटी बैंक' भी चलाता है, जिससे अस्पतालों में इलाज कराने के लिए आए मरीजों के परिजनों को मुफ्त भोजन दिया जाता है.
12:01 PM IST