मुंबई में 2 लाख लोगों को नहीं मिलेगा 20 मार्च से लंच, डब्बावाला नहीं करेंगे सप्लाई
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण मुंबई की लंच लाइफलाइन कहलाने वाले डब्बावाला की सप्लाई भी शुक्रवार से ठप हो जाएगी. डब्बावाला ने कहा है कि वे शुक्रवार से मुंबई में डब्बाबंद खाने की सप्लाई नहीं करेंगे.
डब्बावाला रोजाना करीब 2 लाख लोगों को खाना पहुंचाते हैं.
डब्बावाला रोजाना करीब 2 लाख लोगों को खाना पहुंचाते हैं.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण मुंबई की लंच लाइफलाइन कहलाने वाले डब्बावाला की सप्लाई भी शुक्रवार से ठप हो जाएगी. डब्बावाला ने कहा है कि वे शुक्रवार से मुंबई में डब्बाबंद खाने की सप्लाई नहीं करेंगे. बता दें कि डब्बावाला रोजाना करीब 2 लाख लोगों को खाना पहुंचाते हैं. डब्बा वालों के इस ऐलान के बाद अब तमाम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन एक 'रोटी बैंक' भी चलाता है, जिससे अस्पतालों में इलाज कराने के लिए आए मरीजों के परिजनों को मुफ्त भोजन दिया जाता है.
मुंबई में तकरीबन 5 हजार डब्बेवाले 2 लाख लोगों को डब्बे के जरिये खाना पहुचाते है. डब्बेवाला ने आज मीटिंग में निर्णय लिया है कि 31 मार्च तक वह डब्बा नही देंगे. डब्बावाला लोकल ट्रेन से सफर कर लोगो को खाना पहुचाते हैं, एक बार व्यक्ति अपने आफिस भले लेट पहुंंचे,लेकिन ये कभी लेट नहींं होते.
इस बीच, देश भर में फैल रहे कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) ने 84 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 20 मार्च से 31 मार्च 2020 के बीच कैंसिल रहेंगी. इस बात का फैसला रेल अधिकारियों ने लिया. रेलवे ने बताया है कि कम यात्रा बुकिंग की वजह से ये ट्रेनें रद्द की गई हैं. कुल मिलाकर अब तक सभी जोनों में 155 जोड़ी पैसेंजर और अन्य ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
रेलवे ने साफ किया है कि रद्द किये गये ट्रेन यात्रियों से कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. सभी यात्रियों को शत-प्रतिशत भुगतान किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले ही इस बाबत सूचना दी जा चुकी है.
भारत में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन बुधवार देर रात दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुंचे और यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
#BreakingNews | शुक्रवार से मुंबई में डब्बा वाले नहीं करेंगे खाने की सप्लाई
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 19, 2020
> रोजाना करीब 2 लाख लोगों को खाना पहुंचाते हैं #Mumbai के डब्बा वाले#CoronaAlert #CoronaVirus #MumbaiDabbawala pic.twitter.com/hQQncO8Ng5
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने टर्मिनल-3 पर की जा रही स्क्रीनिंग का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यात्रियों और डॉक्टरों से बातचीत की.
गौरतलब है कि देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (Airport) पर प्रवेश के दौरान हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग हो रही है. पहले सिर्फ कुछ चुनिंदा देशों से आ रहे यात्रियों की ही निगरानी की जा रही थी, लेकिन अब नए नियमों को लागू करने के साथ ही हवाईअड्डे पर आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. देश में अबतक कोविड-19 के 169 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से इस संदर्भ में लगातार निगरानी करने के साथ ही जगह-जगह पर व्यवस्था की जांच भी की जा रही है.
03:43 PM IST