मल्टीबैगर Defence PSU Stock के लिए गुड न्यूज, वायुसेना से मिल सकता है बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
Defence PSU Stock: सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की हैवी लिफ्ट जहाज बदलने की तैयारी कर रही है. भारतीय वायुसेना को 100 से 110 हवाई जहाजों की जरूरत होगी. डिफेंस पीएसयू को भारतीय वायुसेना से बड़ा ऑर्डर हासिल हो सकता है.
Defence PSU Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के लिए बड़ी खबर है. सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की हैवी लिफ्ट जहाज बदलने की तैयारी कर रही है. भारतीय वायुसेना को 100 से 110 हवाई जहाजों की जरूरत होगी. डिफेंस पीएसयू को भारतीय वायुसेना से बड़ा ऑर्डर हासिल हो सकता है. वायुसेना से ऑर्डर के लिए टाटा ग्रुप और महिंद्रा ग्रुप भी बोली लगा सकती है. निवेशक Defence PSU HAL के स्टॉक नजर रख सकते हैं.
वायुसेना निकालेगी टेंडर
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की तलाश में है. मौजूदा मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट जो भारतीय वायुसेना इस्तेमाल करती है, वो काफी पुरानी हो चुकी है. इनका फ्लाइंग लाइफ 20 साल का बचा है. इसलिए भारतीय वायुसेना टेंडर निकालकर मीडियम वेट एयरक्राफ्ट चाहती है जिससे एक जगह से दूसरी जगह सामान के साथ-साथ सैनिकों को ट्रांसपोर्ट किया जा सके.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में 10% भागा ये स्टॉक, कंपनी को मिला ₹7500 का ऑर्डर, 1 साल में दिया 218% रिटर्न
ये कंपनियां कर सकती हैं दावेदारी
TRENDING NOW
इसके लिए 3 भारतीय कंपनियां दावेदारी कर सकती है. Mahindra ग्रुप Embraer के साथ मिलकर बोली सकती है. जबकि Tata ग्रुप की Airbus के साथ मिलकर बोली लगाने की संभावना है. वहीं, HAL बोली लगाने के लिए पार्टनर की तलाश है.
Mahindra ग्रुप ने Embraer से MoU साइन कर चुका है. Embraer एक C3-90 एयरक्राफ्ट बना चुकी है. उसके लिए मेक इन इंडिया के तहत भारत में इस सुविधा के साथ बना सकती है. इसके साथ ही, एयरबस और टाटा एडवांस सिस्टम का जो टाइअप है, उसके लिए A400 M नाम की एयरक्राफ्ट है, जो मीडियम वेट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को ये डील मिल सकती है.
वहीं HAL भी अपने लिए एक मीडियम वेट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की तलाश में है. वो अपने लिए एक पार्टनर ढूंढ रही है जिसके पास ये टेक्नोलॉजी हो ताकि उससे टेक्नोलॉजी लेकर इसे डेवलप की जा सके.
ये भी पढ़ें- Business Idea: प्याज स्टोरेज हाउस खोलकर करें कमाई, सरकार से पाएं ₹4.50 लाख, ऐसे करें आवदेन
#ZbizExclusive | HAL के लिए बड़ी खबर
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 19, 2024
📉Tata, Mahindra ग्रुप के लिए बड़ी खबर
✴️भारतीय वायुसेना की हैवी लिफ्ट जहाज बदलने की तैयारी. 100-110 हवाई जहाजों की जरूरत
✴️ Tata ग्रुप Airbus के साथ मिलकर बोली लगा सकती है
✴️ Embraer के साथ मिलकर Mahindra ग्रुप की बोली संभव
✴️ HAL भी… pic.twitter.com/E2JSV24Hlm
कितनी होगी एक एयरक्राफ्ट की कीमत
यह कॉन्ट्रैक 20 साल का होगा. 20 में सारे एयरक्राफ्ट को डिलीवर किया जाएगा. एक एयरक्राफ्ट की लागत 1600 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस डील में 100 से 110 एयरक्राफ्ट डिलीवर होंगे. भारतीय वायुसेना से डिफेंस पीएसयू और भारतीय कंपनियों को ये डील मिल सकती है. HAL के फाइटर जेट बनाए जाने के बाद ये सबसे बड़ी डील भारतीय कंपनी को मिल सकती है.
HAL Share Price History
HAL एक मल्टीबैगर रिटर्न है. शेयर ने निवेशकों को सालभर में 118 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. जबकि 2 साल में यह 325 फीसदी चढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 3,428.75 और लो 1,237.50 है. Defence PSU का मार्केट कैप 2,04,645.15 करोड़ रुपये है. 19 मार्च को शेयर 1.96 फीसदी गिरकर 3060 के स्तर पर बंद हुआ.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:40 PM IST