Business Idea: प्याज स्टोरेज हाउस खोलकर करें कमाई, सरकार से पाएं ₹4.50 लाख, ऐसे करें आवदेन
Agri Business Idea: अगर आप बिजनेस करना चाहते है तो आप बिहार सरकार की इस स्कीम का उठाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Onion Storage Unit: देश भर में साल भर खाई जाने वाली सब्जी प्याज की खेती (Onion Cultivation) मुख्य रूप से तीन मौसमों में की जाती है. खरीफ, देर से खरीफ और रबी के दौरान. प्याज (Onion) खराब हो जानेवाली फसलों में से है जो भंडारण के दौरान 30-40% नष्ट हो जाती है. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान नुकसान 40% से अधिक हो जाता है जो मांग और आपूर्ति दोनों पर भारी तनाव का कारण बनता है. सप्लाई की अस्थिरता बाजार में संकट पैदा करती है, जिससे प्याज की कीमत (Onion Prices) में भारी बढ़ोतरी होती है जो अंत में उपभोक्ताओं को प्रभावित करती है. एक पर्याप्त भंडारण सुविधा प्याज की कीमतों में आपूर्ति की अस्थिरता और तेजी बढ़ोतरी को रोकने में मदद करेगी. इसे देखते हुए बिहार सरकार (Bihar Government) ने बड़ी पहल की है. राज्य सरकार प्याज स्टोरेज यूनिट पर सब्सिडी (Subsidy on Onion Storage) दे रही है. अगर आप बिजनेस करना चाहते है तो आप बिहार सरकार की इस स्कीम का उठाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
अगर आप प्याज स्टोरेज हाउस खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 4.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिल सकती है. इससे आप बहुत कम लागत पर प्याज स्टोरेज हाउस खोल सकेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना लोकल स्टोरेज बना सकते हैं. जिस पर सरकार 75%तक का अनुदान दे रही है. ऐसे में आपको मात्र 25 फीस दी रकम खुद के पास से लगाकर प्याज स्टोरेज हाउस बनवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इस महीने मसूर की खरीद शुरू करेगी सरकार, किसान दाल बेचने के लिए इस पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन
कितनी मिलेगी सब्सिडी
TRENDING NOW
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत प्याज भंडारण ईकाई (50 MT) की योजना 2024-25 में प्याज भंडारण के निर्माण पर सब्सिडी दी जाएगी. स्कीम के तहत 50 मीट्रिक टन प्याज स्टोरेज यूनिट की लागत 6 लाख रुपये तय की गई है. इस पर आवेदक को 75 फीसदी यानी 4,50,000 रुपये सब्सिडी मिलेगी. यानी आवेदन को अपनी तरफ से सिर्फ 1 लाख 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
इस जिले के आवेदक उठा सकते हैं फायदा
उद्यान निदेशालय के मुताबिक, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुर, सिवान, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली जिले के आवेदक आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- होली से पहले सरकार ने किसानों को दी गुड न्यूज! अब इस पोर्टल से अपनी उपज की कर सकेंगे होम डिलीवरी
कैसे करें आवेदन
अगर आप बिहार से हैं तो आप प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. योजना का फायदा लेने के लिए विभागीय साइट https://horticulture.bihar.gov.in पर उपलब्ध 'प्याज भंडारण इकाई (50MT) की योजना' के 'आवेदन करें' लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल्स भरते हुए आवेदन कर सकते हैं. विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायक निदेशक उद्यान से संपर्क किया जा सकता है.
03:10 PM IST