इस त्योहार ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिका ये सामान, जानें कितने की हुई online shopping
रेड सीर की फेस्टिवल सेल मंथ परफॉर्मेंस शीर्षक रिपोर्ट में ऑनलाइन खरीदारी में यह ट्रेंड देखा गया है. 9 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर के बीच की है यह रिपोर्ट.
त्योहारी मौसम में इस साल बिक्री पिछले साल की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई.
त्योहारी मौसम में इस साल बिक्री पिछले साल की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई.
इस त्योहार लोगों ने जमकर ऑनलाइन खरीदारी की है. त्योहार में इस माध्यम से खरीदारी में 71 प्रतिशत का उछाल आया. इस बंपर खरीदारी के पीछे आकर्षक डिस्काउंट, मार्केटिंग अभियान और उत्पाद के ढेरों विकल्प ने बड़ी भूमिका निभाई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 2.4 करोड़ खरीदारी ऑनलाइन हुई. खरीदारी का यह ट्रेंड 9 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर के बीच देखा गया है.
रेड सीर की फेस्टिवल सेल मंथ परफॉर्मेंस शीर्षक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस त्योहार कुल सकल व्यापार मूल्य में सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत हिस्सेदारी मोबाइल फोन की रही. रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल 1.4 करोड़ खरीदारों ने डिजिटल माध्यम से खरीदारी की थी. हालांकि यह रिपोर्ट समान अवधि के दौरान की नहीं है, क्योंकि पिछले साल सितंबर में ही त्योहारों का मौसम शुरू हो गया था.
छोटे शहरों में खरीदारी दोगुना बढ़ी
रेड सीर की इस रिपोर्ट के मुताबिक, 9-14 अक्टूबर के दौरान छोटे शहर (टीयर - 2) में 1.1 करोड़ खरीदारी ऑनलाइन की गई. यह पिछले साल के मुकाबले दोगुना है. 9-14 अक्टूबर के दौरान अमेजन और फ्लिपकार्ट और अमेजन ने भारी छूट दी थी. पिछले साल इसी त्योहारी अवधि में 50 लाख ऑनलाइन खरीदारी हुई थी. एक तरफ जहां छोटे शहरों में ऑनलाइन खरीदारी के ट्रेंड में लगातार तेजी आ रही है, वहीं महानगरों और बड़े शहरों में इसमें थोड़ी कमी देखने को मिल रही है.
TRENDING NOW
बिक्री में 43 प्रतिशत की तेजी
रिपोर्ट के अनुसार, त्योहारी मौसम में इस साल बिक्री पिछले साल की तुलना में 43 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई. त्योहारी महीने के दौरान इस साल 4.3 अरब डॉलर की ब्रिक्री देखने को मिली, जबकि पिछले साल 3 अरब डॉलर की हुई थी. अधिकांश बिक्री मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की हुई. मोबाइल फोन की ब्रिक्री में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. इसके अलावा बड़े उपभोक्ता सामान (10 प्रतिशत) और फैशन (11 प्रतिशत) से जुड़े सामान की बिक्री भी हुई.
अमेजन और फ्लिपकार्ट ने की रिकॉर्ड बिक्री
इस साल त्योहार के दौरान ई-कॉमर्स के दो दिग्गज अमेजन और फ्लिपकार्ट ने बिक्री के जोरदार दावे किये. लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, इस सीजन त्योहार के पहले दिन ही दोनों कंपनियों ने 1.5 अरब डॉलर की बिक्री कर डाली थी.
01:30 PM IST