1 साल में 50% रिटर्न देने वाले Defence Stock में अभी और बनेगा पैसा, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, नोट कर लें TGT
Defence Stock to BUY: एक्सपर्ट का कहना है कि सरकार का डिफेंस फोकस है. मेक इन इंडिया है. इससे कंपनी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी.
Stock to Buy: शेयर बाजारो (Stock Market) में मंगलवार को तेजी लौटी और बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. विदेशी संस्थागत निवेशकों के ताजा फंड इन्फ्लो के बीच आईटी कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस में लिवाली से बाजार में मजबूती आई. सेंसेक्स 454.67 अंक चढ़कर 72,186.09 अंक पर बंद हुआ. इस तेजी के बीच में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट ने डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) Paras Defence और PIX Transmissions को चुना है. इस स्टॉक्स में निवेश कर आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं.
Paras Defence Share Price Target
विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Paras Defence शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. यह डिफेंस और स्पेस एप्लीकेशन की लीडिंग कंपनी है. कंपनी विशेष रूप से रॉकेट, मिसाइल और नेवल सिस्टम्स, लैंड और आर्मर्ड व्हीक्ल सेगमेंट में काम करती है. चंद्रयान-3 के लिए नेविगेशन सिस्टम में पारस डिफेंस का योगदान रहा है. सरकार का डिफेंस फोकस है. मेक इन इंडिया है. इससे कंपनी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें- Railway Stock ने जारी किया दमदार नतीजा, Q3 मुनाफा 91% उछला, 1 साल में दिया 419% का तगड़ा रिटर्न
TRENDING NOW
इसकी एक सब्सिडियरी पारस एयरोस्पेस (Paras Aerospace). ड्रोन, ड्रोन एयरक्राफ्ट में काम करती है. हाल ही में कंपनी को इस सेगमेंट में एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी के पास 650 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है. कंपनी का पिछले साल रेवेन्यू 222 करोड़ रुपये था. कंपनी 2,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर की उम्मीद कर रही है.
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म टारगेट 800 रुपए और स्टॉपलॉस 774.35 रुपए का रखा है. स्टॉक ऑलटाइम हाई 848 रुपये और लो 447.10 रुपये है. 1 साल में पारस डिफेंस (Paras Defence Share Price) का स्टॉक 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
PIX Transmissions Share Target Price
विकास सेठी ने अगला स्टॉक पीआईएक्स ट्रांसमिशन (PIX Transmissions) को चुना है. PIX Transmissions मैकेनिकल पावर ट्रांसमिशन प्रोडक्ट बनाती है. इसके अलावा, इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चरल और ऑटोमोटिव बेल्ट बनाती है. ऑटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, पैकेजिंग, सीमेंट सेक्टर को अपनी सर्विस देती है. कंपनी का फंडामेंटल बहुत ही मजबूत है. कंपनी का 61 फीसदी रेवेन्यू एक्सपोर्ट से आता है. कंपनी सब्सिडियरी यूरोप और मिडिल ईस्ट में भी खोल रखी है. बीते 3 से 5 साल में PIX Transmissions की ग्रोथ बहुत अच्छी रही है.
⚡️📷 सदाबहार सेठी साब...
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 6, 2024
जानिए विकास सेठी ने आज कैश मार्केट में Paras Defence और PIX Transmissions Ltd को क्यों चुना आपके मुनाफे के लिए?@AnilSinghvi_ @vikassethi_SF #AnilSinghvi #StockMarket #StockstoBuy pic.twitter.com/rGhIbN1heg
एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म टारगेट 1350 रुपए और स्टॉपलॉस 1250 रुपए का रखा है. स्टॉक ऑलटाइम हाई 1,560 रुपये और लो 718.65 रुपये है. 1 साल में PIX Transmissions का स्टॉक 84 फीसदी से ज्यादा उछला है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:12 PM IST