छोटे कारोबारियों को कोलैटरल फ्री लोन देती है ये कंपनी, अब 50 शहरों में बढ़ाएगी अपनी पैठ
SME Finance: एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (L&T Finance Ltd) ने 30 जून, 2023 को समाप्त होने वाली मौजूदा तिमाही में अपने SME फाइनेंस कारोबार का 50 से अधिक शहरों में विस्तार करने की योजना बनाई है.
बिजनेस शुरू होने के बाद से 6500 से अधिक ग्राहक जोड़े गए. (File Photo)
बिजनेस शुरू होने के बाद से 6500 से अधिक ग्राहक जोड़े गए. (File Photo)
SME Finance: देश की प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (L&T Finance Ltd) ने 30 जून, 2023 को समाप्त होने वाली मौजूदा तिमाही में अपने SME फाइनेंस कारोबार का 50 से अधिक शहरों में विस्तार करने की योजना बनाई है. कंपनी ने SME फाइनेंस बिजनेस को FY22 के दौरान मुंबई और पुणे में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया था और इस बिजनेस ने पिछले वित्त वर्ष में लगातार ग्रोथ हासिल की है.
यह बिजनेस सेल्फ-एम्प्लॉयड प्रोफेशनल और व्यवसायों की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में काम करता है और साथ ही लक्ष्य 2026 के तहत एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) को टॉप क्लास की डिजिटल रूप से सक्षम रिटेल फाइनेंस कंपनी के रूप में स्थापित करने के टारगेट को आगे बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें- Success Story: ग्रेजुएशन के बाद खेती को बनाया कमाई का जरिया, सब्जियां उगाकर कमा रहा लाखों
फटाफट लोन होता है अप्रूव
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मार्केट प्रैक्टिस के विपरीत कंपनी ने अपनी मौजूदा मजबूत डिजिटल और डाटा एनालिटिक्स क्षमताओं के आधार पर अपनी पेशकश को पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया के रूप में रखा है. इस तरह से, ऐसे बाजार में जहां स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज को कैश फ्लो की जरूरत होती है, एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) लोन आवेदन पर तुरंत प्रभाव से अप्रूवल या रिजेक्शन अपडेट प्रदान करने में सक्षम है. एंड-टु-एंड डिजिटल प्रक्रिया ने कंपनी को डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के तेजी से विस्तार के अलावा अपने ग्राहकों को अलग-अलग टर्नअराउंड टाइम (किसी प्रक्रिया के पूरा होने में लगने वाला समय) की पेशकश करने की अनुमति दी है.
ये भी पढ़ें- यहां ढैंचा बीज की होगी फ्री होम डिलिवरी, किसानों को होगा बड़ा फायदा, जानिए पूरी डीटेल
5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में मदद
इस विषय पर एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर दीनानाथ दुभाशी ने कहा की लार्सन एंड टुब्रो ग्रुप हमेशा राष्ट्र निर्माण से जुड़ा रहा है. स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज हमारे देश के सकल घरेलू उत्पाद में सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक हैं. इस सेगमेंट के लिए हमारी डिजिटल पेशकश, विशेष रूप से टियर II शहरों में, जहां हम SMEs को उनकी ग्रोथ जर्नी में सपोर्ट करने की योजना बना रहे हैं, 'Fintech@Scale' बनने के हमारे लक्ष्य 2026 के संकल्प के अनुरूप है. मुझे भरोसा है कि बॉरोअर्स के साथ यह साझेदारी देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में एक मदद कर सकेगी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के लिए 25 मई तक कर लें ये छोटा सा काम, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
ग्राहकों की जरूरतों को केंद्र में रखने के सिद्धांत के साथ, कंपनी ने नवंबर 2022 में अपने ग्राहकों के लिए एक ड्रॉपलाइन ओवरड्रॉफ्ट (Dropline Overdraft) पेशकश शुरू की थी, जो ग्राहकों को डे-टू-डे कैश फ्लो की जरूरतों से मिलान करने के लिए लोन अकाउंट से प्री-पे और निकासी की अनुमति देती है. इसके अलावा यह पेशकश कंपनी को लगातार डिस्बर्समेंट बढ़ाने की अनुमति दी है. वर्तमान में कंपनी मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद के प्रमुख बाजारों सहित 16 शहरों में SME ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर रही है.
पटना समेत 50 शहरों में विस्तार की योजना
टियर-II शहरों में SME ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी एक प्रमुख जियोग्राफिकल एक्सपेंशन (भौगोलिक विस्तार) की उम्मीद कर रही है, क्योंकि यह इस व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण ग्रोथ लीवर्स में से एक है. कंपनी की पटना, भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम सहित 50 शहरों में विस्तार करने की योजना है. इसके अलावा, कंपनी इस वित्त वर्ष में डायरेक्ट टु कस्टमर (D2C) एप्लिकेशन- PLANET ऐप के माध्यम से अपने डायरेक्ट चैनल की पेशकश को बढ़ाने की दिशा में भी काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- Success Story: बीए पास किसान ने किया कमाल, बंजर जमीन से कमा रहा लाखों, जानिए कैसे
कंपनी 50 लाख रुपये तक देती है लोन
एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance) का यह प्रोडक्ट मुख्य रूप से स्मॉल बिजनेस और प्रैक्टिसिंग प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट जैसे पेशेवरों की जरूरतों को पूरा करता है, और 50 लाख रुपये तक का लोन वितरित करता है. स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस और प्रोफेशनल लोन के लिए कंपनी की वेबसाइट या ईमेल के माध्यम से डिजिटल रूप से आवेदन कर सकते हैं या तो निकट के किसी एलएंडटी फाइनेंस की ब्रॉन्च में जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:12 PM IST