Success Story: ग्रेजुएशन के बाद खेती को बनाया कमाई का जरिया, सब्जियां उगाकर कमा रहा लाखों
Success Story: किसानों की इनकम दोगुनी करने लिए केंद्र के साथ राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही है. किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर युवाक किसान खेती-किसानी में करियर बना रहे हैं.
खीरा, टमाटर, भिंडी, घीया व तरबूज की प्राकृतिक खेती का लाभ उठाया. (File Photo)
खीरा, टमाटर, भिंडी, घीया व तरबूज की प्राकृतिक खेती का लाभ उठाया. (File Photo)
Success Story: किसानों की इनकम दोगुनी करने लिए केंद्र के साथ राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही है. किसान इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर युवाक किसान खेती-किसानी में करियर बना रहे हैं. ऐसे ही एक हरियाणा के पानीपत जिले के गांव नंबरी के युवा किसान विक्की मलिक, जिन्होंने ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा मैकेनिकल में करने के बाद चाचा के नक्शे कदम पर चलते हुए खेती को कमाई का जरिया बनाया. इससे वो अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
शुरू की प्राकृतिक खेती
विक्की मलिक पिछले 4 साल से नई तकनीक के माध्यम से प्राकृतिक खेती (Natural Farming) कर अच्छा मुनाफा ले रहे हैं. दूसरे किसानों को भी प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी दिल्ली एनसीआर हरियाणा के मुताबिक, विक्की के पिताजी सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर है और चाचा खेती करते थे. चाचा से प्रेरित होकर उन्होंने खेती को बिजनेस के रूप में अपनाकर प्राकृतिक खेती करनी शुरू की.
ये भी पढ़ें- यहां ढैंचा बीज की होगी फ्री होम डिलिवरी, किसानों को होगा बड़ा फायदा, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि खीरा, टमाटर, भिंडी, घीया व तरबूज की ऑर्गेनिक खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. उसने स्टैकिंग के जरिये खेती कर सब्सिडी का काफी लाभ उठाया. वहीं मल्चिंग खेती में भी सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं.
खेती में अपना रहे नई तकनीक
विक्की ने कहा कि सरकार की सब्सिडी देने की योजनाएं लाभकारी हैं. इंडो ताइवान ट्रेनिंग के दौरान पॉलीहाउस, पोलिनेट और जिस तरह से नर्सरी तैयार करने की नई तकनीक देखी उसको अपनी खेती में प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि आजकल जिस प्रकार से फसलों में बीमारी फैल रही है उससे बचने के लिए प्राकृतिक खेती (Natural Farming) ही आसान उपाय है. सरकार द्वारा बजट में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया है. यह एक अच्छी पहल है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: 14वीं किस्त के लिए 25 मई तक कर लें ये छोटा सा काम, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रुपये
1 एकड़ में खेती से कमा रहे 2 लाख रुपये
विक्की ने कहा कि सभी किसानों को प्राकृतिक खेती करनी चाहिए. 1 एकड़ में ऑर्गेनिक खेती का लगभग 70 से 75 हजार रुपये का खर्च आता है. अगर मौसम अनुकूल रहे तो 2 लाख रुपये से अधिक आय होती है. उन्होंने बताया कि अपनी फसल की खुद मार्केटिंग करता हूं और कुछ जो फसल बच जाती है, उसे मंडी में जाकर बेचता हूं. उन्होंने किसानों से अपील की कि अपनी फसल की किसानों को खुद मार्केटिंग करनी चाहिए.
ये फसल उगाने से होगा फायदा
साथ ही उन्होंने बताया कि वह तरबूज की 5 तरह की किस्में उगाते हैं. विक्की ने कहा कि दूसरे किसान गेहूं और जीरी से हटकर दूसरी तरह की खेती करें. अगर किसान अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं तो इंटर क्रॉपिंग पर काम करनी चाहिए. घीया, खीरा और टमाटर के साथ शिमला मिर्च उगानी चाहिए, इससे किसानों की आय में इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें- Success Story: बीए पास किसान ने किया कमाल, बंजर जमीन से कमा रहा लाखों, जानिए कैसे
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:34 PM IST