Q2 में 17% बढ़ा L&T Finance का मुनाफा, खुदरा पोर्टफोलियो में 28 फीसदी की मजूबती, शेयर पर रखें नजर
L&T Finance Q2 Results:एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (L&T Finance) का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 17% बढ़ गया है. एनबीएफसी ने बाजार बंद होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं.
L&T Finance Q2 Results: दिग्गज NBFC कंपनी एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड (L&T Finance) का वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में मुनाफा 17% बढ़ गया है. खुदरा कारोबार में मजबूत वृद्धि के साथ, कंपनी का खुदरा पोर्टफोलियो 28% बढ़कर 88,975 करोड़ रुपये हो गया है. बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ,सुदीप्त रॉय ने कहा, 'कठिन बाजार परिस्थितियों के बावजूद, हमारी कंपनी ने मजबूत वृद्धि और मुनाफा दर्ज किया है.' शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान एलएंडीटी फाइनेंस का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है.
L&T Finance Q2 Results: 696 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी का शुद्ध मुनाफा 17 फीसदी बढ़कर 696 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 595 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी ने अपनी शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) और शुल्क 10.86% पर स्थिर बनाए रखा है. एलएंडीटी फाइनेंस का बुक साइज़ 18% बढ़कर 93,015 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 78,734 करोड़ रुपये था. संपत्ति पर रिटर्न (ROA) 2.42% से बढ़कर 2.60% हो गया है, जो 18 आधार अंकों (BPS) की बढ़ोतरी को दर्शाता है.
L&T Finance Q2 Results: इक्विटी पर रिटर्न 10.81 फीसदी से बढ़कर 11.65 फीसदी
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इक्विटी पर रिटर्न (ROE) 10.81% से बढ़कर 11.65% हो गया है. ये 84 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि को दर्शाता है. सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3,213.84 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,019.34 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी की कुल आय 3,482.07 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,024.02 करोड़ रुपए हो गई है. इस तिमाही में एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड का खर्च 2.684.68 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,084.45 करोड़ रुपए हो गया है.
L&T Finance Q2 Results: 0.27 फीसदी चढ़कर बंद हुआ शेयर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान एलएंडीटी फाइनेंस का शेयर BSE 0.27% या 0.45 अंकों की तेजी के साथ 166.65 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर कंपनी का शेयर 0.14 फीसदी या 0.24 अंक चढ़कर 166.65 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 166.65 रुपए, 52 वीक लो 144.60 रुपए है. पिछले छह महीने और एक साल में कंपनी के शेयर में 0.71% की गिरावट दर्ज हो चुकी है. एलएंडीटी फाइनेंस का मार्केट कैप 41.48 हजार करोड़ रुपए है.
09:07 PM IST