L&T को मिला 1000-2500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, गुरुवार को स्टॉक पर रखें नजर
L&T के पावर आर्म बिजनेस को वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से FGD सिस्टम बनाने को लेकर 1000-2500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें.
शेयर बाजार को भेजी सूचना में दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टूब्रो ने बताया कि कंपनी के पावर बिजनेस आर्म L&T Energy–Power को वेस्ट बंगाल पावर डेपलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से Significant* ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर EPC यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन से संबंधित है. 4 अक्टूबर को यह शेयर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ 3027 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
FGD सिस्टम बनाने का है ऑर्डर
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, लार्सन एंड टूब्रो एनर्जी-पावर को यह प्रोजेक्ट फ्लू गैस डी-सल्फराइजेशन सिस्टम (FGD System) को सेट-अप करने को लेकर मिला है. यह बंगाल के सागरदिखी स्थित है. कंपनी 3 FGD एब्जॉर्वर बनाएगी जो चार थर्मल यूनिट से जुड़ा होगा. दो थर्मल यूनिट 300-300 MW और दो यूनिट 500-500 MW का है. सरकार ने SO2 इमिशन को कम करने के लिए FGD सिस्टम को बनाना जरूरी कर दिया है. यह पुराने और नए दोनों तरह के थर्मल पावर प्लांट के लिए जरूरी है.
इंस्टॉलेशन अनुभव 19 GW के पार पहुंचा
इस प्रोजेक्ट की मदद से लार्सन एंड टूब्रो का FGD प्रोजेक्ट इंस्टॉलेशन अनुभव बढ़कर 19 GW पर पहुंच गया है. इस तरह कंपनी सरकार के SO2 इमिशन को रोकने में अहम रोल प्ले कर रही है. बता दें कि Significant प्रोजेक्ट का आकार 1000-2500 करोड़ रुपए के बीच होता है.
प्रोजेक्ट साइज क्लासिफिकेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रोजेक्ट क्लासिफिकेशन की बात करें तो सिग्निफिकेंट प्रोजेक्ट का आकार 1000-2500 करोड़ रुपए, लार्ज प्रोजेक्ट का आकार 2500-5000 करोड़ रुपए, मेजर प्रोजेक्ट का आकार 5000-7000 करोड़ रुपए और मेगा प्रोजेक्ट का आकार 7000 करोड़ रुपए से ज्यादा का होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:09 PM IST