दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर पर आई BUY की राय, 2 ब्रोकरेज बुलिश; क्या आपके पास है?

L&T Share Price: कंपनी के मैनेजमेंट मीट के बाद स्टॉक में बढ़त आई है. अच्छी खबर ये है कि इस स्टॉक पर दो बड़े ब्रोकेरेज हाउस की ओर से खरीदारी की राय भी आ रही है. L&T Stock Price में 12% की तेजी देखी जा सकती है.
दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर पर आई BUY की राय, 2 ब्रोकरेज बुलिश; क्या आपके पास है?

L&T Share Price: दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T (Larsen & Toubro) के शेयरों में बुधवार (18 सितंबर) को अच्छी तेजी देखी जा रही है. स्टॉक आज 1 पर्सेंट ऊपर चढ़ा था. कल इसकी क्लोजिंग 3,692 रुपये पर हुई थी, आज ये 3,686 रुपये पर खुला और 3,756 के भाव पर गया था. दरअसल, कंपनी के मैनेजमेंट मीट के बाद स्टॉक में बढ़त आई है. अच्छी खबर ये है कि इस स्टॉक पर दो बड़े ब्रोकेरेज हाउस की ओर से खरीदारी की राय भी आ रही है. L&T Stock Price में 12% की तेजी देखी जा सकती है.

L&T में खरीदारी की राय

GOLDMAN SACHS ने इस स्टॉक पर BUY की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3700 का टारगेट दिया था, जिसे ये आज छू चुका है. इसके अलावा, Jefferies इस स्टॉक पर बुलिश है. यहां आपको BUY की रेटिंग के साथ 12% का अपसाइट टारगेट मिल रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक में 4,165 रुपये के भाव देखने को मिल सकते हैं.

Add Zee Business as a Preferred Source

कंपनी के मैनेजमेंट मीट की खास बातें

मैनेजमेंट का कहना है कि FY25 Order Flow गाइडेंस और आय ग्रोथ गाइडेंस बरकरार है.
Pipeline & Orderbook से आय ग्रोथ का टारगेट पूरा होगा. Medium-term Double-digit Capex Growth गाइडेंस बरकरार होने से फायदा मिलेगा. मेटल और माइनिंग सेक्टर में अच्छा रिवाइवल दिख रहा है. सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन लंबी अवधि के लिए पॉजिटिव हैं कंपनी के पास न्यूक्लियर सेगमेंट में भी बहुत अवसर हैं.

RECOMMENDED

तूलिका कुशवाहा

तूलिका कुशवाहा

Assistant News Editor

Tulika Kushwaha is a business journalist at Zee Business Digital, with over 8 years of experience in the industry. She has previously w

...Read More
  1. 1
  2. 2
  3. 3
  4. 4
  5. 5
  6. 6