स्मॉलकैप इन्फ्रा कंपनी को मिला 4548 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 140% रिटर्न
स्मॉलकैप इन्फ्रा कंपनी J Kumar Infra को मुंबई BMC से 4548 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस स्टॉक ने 1 साल में 140 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
स्मॉलकैप इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी जे कुमार इन्फ्रा को BMC मुंबई से 4548 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी गई है. हालांकि, शेयर में साढ़े तीन फीसदी की गिरावट है और यह 650 रुपए (J Kumar Infra Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज लगातार दूसरा कारोबारी सत्र है जब शेयर पर दबाव है. 7 फरवरी को इस स्टॉक ने 698 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया था. इस समय यह प्रॉफिट बुकिंग का दबाव झेल रहा है.
J Kumar Infra Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, J Kumar Infra को बीएमसी मुंबई से 4548 करोड़ रुपए का फ्रेस ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर मुंबई कोस्टल रोड नॉर्थ प्रोजेक्ट के लिए मिला है. इस ऑर्डर को अगले 48 महीनों में पूरा करना है. कंपनी को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं जिसके कारण शेयर आउट परफॉर्म कर रहा है और एक साल में निवेशकों को 140 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
J Kumar Infra Q3 Results
30 जनवरी को कंपनी ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट भी जारी किया था. रेवेन्यू 15% उछाल के साथ 1219 करोड़, EBITDA 18% उछाल के साथ 179 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 16% उछाल के साथ 83 करोड़ रुपए, एबिटा मार्जिन 14.7%, प्रॉफिट मार्जिन 6.8% रहा. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 16744 करोड़ रुपए है. FY24 के नौ महीनों में कंपनी को 8061 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला है.
J Kumar Infra Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जे कुमार इन्फ्रा का शेयर 650 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक हाई 698 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. लो 228 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 4900 करोड़ रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 12 फीसदी, तीन महीने में 50 फीसदी, एक साल में 140 फीसदी और तीन साल में 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
02:21 PM IST