बड़े ऑर्डर के बाद Infra Stock में तगड़ा उछाल, ऑल टाइम लो से जबरदस्त बाउंस बैक; रखें नजर
Infra Stock: इन्फ्रास्ट्रक्चर की शानदार कंपनी Vishnu Prakash R Punglia को हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से बड़ा ऑर्डर मिला है. ऑल टाइम लो से स्टॉक ने जबरदस्त बाउंस बैक किया है.
शेयर बाजार में इस समय जबरदस्त हलचल है. खासकर स्मॉलकैप और छोटी कंपनियों के शेयर में करेक्शन का दौड़ चल रहा है. छोटे-छोटे ट्रिगर्स का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. टूटते बाजार में इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगालिया को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद शेयर में जोरदार तेजी है. पिछल कुछ समय से इस स्टॉक में जबरदस्त करेक्शन आया है. आज यह शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 161 रुपए (Vishnu Prakash R Punglia Share Price) के स्तर पर है.
Vishnu Prakash R Punglia Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, विष्णु प्रकाश आर पुंगालिया को हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (HSIIDC) से 57 MLD के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का ऑर्डर मिला है. कंपनी को EPC मोड में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है. अगले 10 सालों के लिए इस वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के ऑपरेशन और मेंटिनेंस का भी जिम्मा मिला है. ऑर्डर की वैल्यु 103.51 करोड़ रुपए है. इससे पहले 13 फरवरी को कंपनी को 73.92 करोड़ का ऑर्डर मिला था.
Vishnu Prakash R Punglia Share Price
विष्णु प्रकाश आर पुंगालिया का शेयर 161 रुपए पर बंद हुआ. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 242 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 27 दिसंबर 2023 को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. इस महीने की बात करें तो 1 मार्च को यह शेयर 179 रुपए पर था. उसके बाद 8 दिनों की लगातार गिरावट में यह 20% टूटकर 144 रुपए तक फिसल गया. पिछले 2 कारोबारी सत्रों से जोरदार तेजी है और यह करीब 11% उछलकर 161 रुपए पर पहुंच गया है. निवेशक आगे स्टॉक पर फोकस कर सकते हैं.
ऑल टाइम लो से किया है जबरदस्त बाउंस बैक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vishnu Prakash R Punglia देश में तेजी से विकास कर रही इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है. 1986 में इसकी स्थापना हुई थी. अगस्त 2023 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 99 रुपए था. NSE पर 165 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी. 14 मार्च को इसने 141 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया और वहां से बाउंस बैक किया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉकमें निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:48 PM IST