कमजोर पोर्टफोलियो का करें इन फार्मा स्टॉक्स से इलाज, दमदार रिटर्न से चंगा हो जाएगा मिजाज
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने ताजा रिपोर्ट में Lupin पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 1581 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है. Biocon पर भी Outperform की रेटिंग दी है.
शेयर बाजार में जोरदार हलचल है. ऑल टाइम बनाने के बाद बाजार में करीब 3-4 फीसदी तक का करेक्शन आया है. इस उतार-चढ़ाव में चुनिंदा सेक्टर फोकस में है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने फार्मा सेक्टर पर रिपोर्ट जारी किया है. सेक्टर में दमदार क्वालिटी वाले शेयरों पर इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी दी है. साथ ही शेयरों पर लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट भी दिया है.
फार्मा सेक्टर में दमदार शेयरों पर स्ट्रैटेजी
Bernstein ने फार्मा सेक्टर में Dr Reddy lab पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग के साथ 5655 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. साथ ही Aurobindo Phrama पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 1012 रुपए का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने Cipla पर भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 1461 रुपए का टारगेट दिया है.
फार्मा स्टॉक्स करेंगे आउटपरफॉर्म
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने ताजा रिपोर्ट में Lupin पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 1581 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है. Biocon पर भी Outperform की रेटिंग दी है, जिस पर 319 रुपए का टारगेट दिया है. Gland Pharma पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग के साथ 2089 रुपए का टारगेट दिया है. Alkem Lab पर भी आउटपरफॉर्म की रेटिंग के साथ 5770 रुपए टारगेट दिया है.
ये फार्मा शेयर करेंगे निराश
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Bernstein ने फार्मा सेक्टर के कुछ शेयरों पर कमजोर रेटिंग दी है. Divi's Lab पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी. शेयर पर 3064 रुपए का डाउनसाइड टारगेट दिया. इसके अलावा Abbott India पर भी Underperform की रेटिंग दी है. शेयर पर 20013 रुपए का टारगेट दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:20 PM IST