Oct 2, 2023, 03:29 PM IST

अक्टूबर में करें इन फसलों की बुवाई, होगी लाखों की कमाई

Sanjeet Kumar

खेती के लिहाज से अक्टूबर का महीना बेहद खास होता है. इस समय खरीफ फसलों की कटाई के बाद रबी फसलों की बुवाई की जाती है

इन फसलों की खेती करके ज्यादा मुनाफा कमा सकता है. आइए जानते हैं इस अक्टूबर माह में किन फसलों की करें बुवाई

सिंचाई की समुचित व्यवस्था होने पर मक्का की बोआई अक्टूबर के अंत में की जा सकती है

शीतकालीन मक्का

राई की बोआई के लिए माह का पहला पखवाड़ा सबसे बेहतर है. समय से बुआई के लिए बरूणा, नरेन्द्र राई 8501, रोहिणी तथा देर से बोआई के लिए आशीर्वाद व वरदान अच्छी किस्में हैं

राई सरसों

बुआई के 20 दिन के अन्दर निराई-गुड़ाई कर दें. साथ ही सघन पौधों को निकालकर पौधे से पौधे की दूरी 10-15 सेमी कर दें

तोरिया

चना की बुआई महीने के दूसरे पखवाड़े में करें.  पूसा 256, अवरोधी, राधे, के०-850, आधार तथा ऊसर क्षेत्र में बोआई के लिए करनाल चना-1 अच्छी किस्में हैं. काबुली चना की पूसा-1003, चमत्कार, शुभ्रा बेहतर किस्में हैं

चना

बरसीम की बुआई माह के प्रथम पखवाड़े में प्रति हेक्टेयर 25-30 किग्रा बीज दर के साथ 1-2 किग्रा चारे वाली राई मिलाकर करें

बरसीम

मटर की बुआई माह के दूसरे पखवाड़े में करें. रचना, पन्त मटर 5, अपर्णा मालवीय मटर-2, मालवीय मटर-15, शिखा एवं सपना अच्छी प्रजातियां हैं

मटर

इस समय बुआई के लिए अक्टूबर का पहला पखवारा बेहतर है. बीज उपचार के बाद ही बुआई करें. बुआई शुद्ध फसल में 75-90 सेमी और आलू, लाही या मसूर के साथ मिलवा फसल में 90 सेमी पर करें

शरदकालीन गन्ना

आलू की अगेती किस्मों- कुफरी अशोका, कुफरी चन्द्रमुखी, कुफरी जवाहर की बुआई 10 अक्टूबर तक और मध्य व पिछेती फसल- कुफरी बादशाह, कुफरी सतलज, कुफरी पुखराज, कुफरी लालिमा की बोआई 15-25 अक्टूबर तक करें

आलू

असिंचित क्षेत्रों में जौ की बोआई 20 अक्टूबर से शुरू कर सकते हैं

जौ

असिंचित क्षेत्रों में गेहूं बोने का काम अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में शुरू करें. असिंचित क्षेत्रों के लिए देवा, के-8027, के-8962 एवं गोमती अच्छी किस्में हैं

गेहूं