OYO जल्द ही आपको इस देश में भी उपलब्ध कराएगी सेवाएं, कंपनी ने बनाई ये योजना
देश की हॉस्पिटेलिटी फर्म OYO रूम्स जल्द ही आपको विदेश भी भी सेवाएं उपलब्ध कराएगी. जल्द ही कंपनी संयुक्त अरब अमिरात में भी अपनी सेवाएं शुरू करेगी.
OYO रूम्स जल्द ही इस देश में भी शुरू करेगी अपनी सेवाएं (फाइल फोटो)
OYO रूम्स जल्द ही इस देश में भी शुरू करेगी अपनी सेवाएं (फाइल फोटो)
देश की हॉस्पिटेलिटी फर्म OYO रूम्स जल्द ही आपको विदेश भी भी सेवाएं उपलब्ध कराएगी. जल्द ही कंपनी संयुक्त अरब अमिरात में भी अपनी सेवाएं शुरू करेगी. कंपनी मध्य पूर्व में विस्तार की योजनाओं पर काम कर रही है. संयुक्त अरब अमिरात में कंपनी अपनी 10 फुल इंटीरियर फ्रंचाइजी के साथ काम शुरू करेगी. इसके तहत दुबई,शारजाह व फ़ुजैरा में अपनी सेवाएं शुरू करेगी. OYO 2020 तक संयुक्त अरब अमिरात में 12000 रूम और 150 होटल में अपनी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है.
यूएई में निवेश की काफी संभावनाएं बन रही हैं
OYO के सीईओ रितेश अग्रवाल के अनुसार मिडिल इस्ट में हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में काफी अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है. विशेष तौर पर यूएई में निवेश की काफी संभावनाएं बन रही हैं. ऐसे में हम इस मौके का लाभ उठाते हुए यहां सेवाएं शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं.
OYO के निवेश से बढ़ेंगे रोजगार
OYO फिलहाल देश में बजट और मिड सेगमेंट के होटल्स में सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है. इस कंपनी के कारेाबार के चलते देश में कई लोगों को अपनी प्रापर्टी को किराए पर दे कर आय का मौका भी मिला है. यदि कंपनी की यूएई को ले कर योजनाएं पूरी होती हैं तो 2019 के अंत तक कंपनी की ओर से यूएई में लगभग 4000 लेागों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इन रोजगारों में भारत के लोगों को भी बड़ी हिस्सेदारी मिल सकती है.
TRENDING NOW
05:16 PM IST