आइकिया भारत में ऑनलाइन खुदरा कारोबार में उतरेगी, जानें कब से करेगी शुरुआत
कंपनी बेंगलुरु में अपने पांच लाख वर्ग फीट के स्टोर के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी. कंपनी बेंगलुरु में अपना स्टोर वर्ष 2020 में खोलेगी.
स्वीडन की फर्नीचर बनाने वाली कंपनी आइकिया जल्द भारत में ऑनलाइन खुदरा कारोबार में उतरेगी. कंपनी मार्च 2019 तक भारत में अपना परिचालन शुरू करेगी. आइकिया इंडिया के चीफ एग्जिक्यूटिव पीटर बेटजेल ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बता दें कंपनी ने बीते 9 अगस्त को हैदराबाद में अपना पहला स्टोर खोला है. इसके अलावा कंपनी बेंगलुरु में अपने पांच लाख वर्ग फीट के स्टोर के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी. कंपनी बेंगलुरु में अपना स्टोर वर्ष 2020 में खोलेगी.
आइकिया भारत में अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए लगातार काम कर रही है. कंपनी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी इस साल के बाद अपना स्टोर शुरू करने की तैयारी में है. बेटजेल ने कहा कि बेंगलुरु में तमाम लोगों के लिए मौके हैं, इसलिए लोग यहां आ रहे हैं. आइकिया स्टोर के साथ हम यहां के लोगों के रोजमर्रा के जीवन में अपना बेहतर योगदान करेंगे. बेंगलुरु स्टोर में 2,000 कारों की पार्किंग की जगह होगी और 1,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला रेस्टोरेंट होगा. इसके अलावा, बच्चों के खेलने के लिए भी जगह होगी.
करीब 2500 लोगों को मिलेगा रोजगार
इस स्टोर में 800 से 1,000 कर्मचारी प्रत्यक्ष तौर पर भर्ती होंगे और अप्रत्यक्ष तौर पर 1500 लोगों को रोजगार के मौके दिए जाएंगे. होम फर्नीचर बनाने वाली कंपनी आइकिया की फेहरिस्त में कर्नाटक शीर्ष में है, जहां कंपनी आने वाले समय में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. साथ ही कंपनी की योजना भारत में वर्ष 2025 तक 25 स्टोर खोलने की है और वर्ष 2030 तक भारत के 49 शहरों में अपनी पहुंच बनाएगी.
TRENDING NOW
करीब 10 साल किया था अध्ययन
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, कंपनी ने भारत में हैदराबाद में अपना पहला स्टोर खोलने से पहले करीब एक दशक तक स्थानीय बाजार पर अध्ययन किया था. कंपनी ने 4 लाख वर्ग फीट में हैदराबाद में खोले अपने स्टोर में अब तक 800 रुपये का निवेश किया है. हाल में हैदराबाद का आइकिया स्टोर विवादों में भी आया जब उसके स्टोर से खरीदे गए केक में कीड़े मिलने के आरोप लगे. हालांकि कंपनी ने कहा है कि इस तरह के मामले दोबारा न आएं इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.
11:03 AM IST