IKEA स्टोर से खरीदे गए केक में कस्टमर को मिला कीड़ा, कंपनी पर इतने का लगा जुर्माना
IKEA ने गुरुवार को इस मामले में ग्राहक से माफी मांगी है और आश्वासन दिया है कि आगे इस तरह का वाकया न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्वीडन की फर्नीचर कंपनी IKEA को लेकर एक बार फिर मामला गरम है. भारत में हाल में खोले IKEA के इकलौते स्टोर से एक शख्स ने चॉकलेट केक खरीदा. उस शख्स को इसमें कीड़े मिले. उसने इसकी शिकायत की है. किशोर नाम के इस ग्राहक ने 12 सितंबर को किए ट्वीट में बताया कि उसने अपनी बेटी के लिए स्टोर के फूड काउंटर से केक खरीदा, जिसमें उसे कीड़े मिले. IKEA ने गुरुवार को इस मामले में ग्राहक से माफी मांगी है और आश्वासन दिया है कि आगे इस तरह का वाकया न हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
कंपनी पर निगम ने जुर्माना लगाया
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, ग्राहक के इस ताजा ट्वीट के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने आइकिया इंडिया प्रबंधन पर 5,000 रुपए का जुर्माना लगाया है. इससे पहले वाले मामले में 11,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया था. कंपनी ने गुरुवार को ताजा मामले के लिए माफी मांगी. निगम के अधिकारी ने बताया कि स्टोर से मिले केक के नमूने को लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है. शुरू के पहले मामले में निगम ने आइकिया इंडिया और नागपुर आधारित इसके सप्लायर को नोटिस दिया था.
पहले भी हुआ था विवाद
हैदराबाद में स्थित IKEA के इस स्टोर में इस तरह का यह दूसरा मामला है. आपको बता दें बीते 9 अगस्त को आइकिया ने भारत में अपना पहला स्टोर हैदराबाद में खोला है. इससे पहले 2 सितंबर को वेजिटेबल बिरयानी में कीड़ा मिला था. इसके बाद आइकिया इंडिया ने अपने मैन्यू से वेजिटेबल बिरयानी और समोसा को हटा दिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आइकिया की 15,000 लोगों की भर्ती की योजना
आइकिया इंडिया ने भारत में इसी साल अपनी शुरुआत की. हैदराबाद में अपना पहला स्टोर 9 अगस्त को शुरू किया. कंपनी ने अपने स्टोर में 950 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और 1,500 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया है. कंपनी की आगामी वर्षों में 15,000 कर्मचारियों को भर्ती करने की योजना है.
कंपनी की 2025 तक 25 ऐसे ही स्टोर खोलने की योजना है. 2013 में आइकिया को एकल-ब्रांड खुदरा कारोबार में 10,500 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए सरकार से मंजूरी मिली थी.
05:10 PM IST