HUL Q3 Results: FMCG कंपनी का मुनाफा 12% बढ़ा, बिक्री भी बढ़कर ₹14,986 करोड़ हुआ
HUL FY23Q3 Results: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की बिक्री 16% बढ़ा है. यह 12,900 करोड़ रुपए से बढ़कर 14,986 करोड़ रुपए हो गया है.
HUL FY23Q3 Results: देश की दिग्गज FMCG कंपनी HUL ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का कंसो मुनाफा अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 12% बढ़कर 2,505 करोड़ रुपए हो गई है, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 2,243 करोड़ रुपए रहा था. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की बिक्री 16% बढ़ा है. यह 12,900 करोड़ रुपए से बढ़कर 14,986 करोड़ रुपए हो गया है.
तिमाही के दौरान कुल खर्च भी बड़ा
कंपनी ने बताया कि तिमाही के दौरान उसका वॉल्युम ग्रोथ 5% रहा. HUL का कुल खर्च तीसरी तिमाही में 12,225 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 10,329 करोड़ रुपए था. BSE पर HUL का शेयर डेढ़ परसेंट की गिरावट के साथ 2650.25 पर बंद हुआ है.
Q3 में जबरदस्त नतीजे जारी किए
HUL के चेयरमैन और MD संजीव मेहता ने कहा कि कंपनी ने अपनी मजबूत गति को बनाए रखा है. साथ ही एक बार फिर इस तिमाही में ठोस नतीजे दिए हैं. उन्होंने कहा कि लगातार हमारा प्रदर्शन हमारी रणनीतिक स्पष्टता, हमारे ब्रांड की ताकत, निष्पादन में उत्कृष्टता और गतिशील वित्तीय प्रबंधन को दर्शाता है.
कंज्युमर डिमांड में सुधार की उम्मीद
TRENDING NOW
संजीव मेहता ने कहा कि हम निकट अवधि में सतर्क रूप से आशावादी हैं. साथ ही मानते हैं कि महंगाई का सबसे बुरा दौर हमारे पीछे है. इससे उपभोक्ता मांग में धीरे-धीरे सुधार होना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:54 PM IST