बाजार बंद होने के बाद दिग्गज FMCG कंपनी ने जारी किया रिजल्ट, निवेशकों को 2400% डिविडेंड का तोहफा
Dividend Stocks: दिग्गज एफएमसीजी कंपनी Hindustan Unilever ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. निवेशकों के लिए 2400 फीसदी के डिविडेंड का ऐलान किया गया है.
Dividend Stocks: बाजार बंद होने के बाद दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 6 फीसदी की गिरावट के साथ 2406 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 1 फीसदी के उछाल के साथ 14693 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने निशकों के लिए 2400 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 2260 रुपए (Hindustan Unilever Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
Hindustan Unilever Q4 Result Updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Hindustan Unilever का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 6 फीसदी की गिराव के साथ 2406 करोड़ रुपए रहा. सेल्स 1 फीसदी की तेजी के साथ 14693 करोड़ रुपए रही. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 1 फीसदी की गिरावट के साथ 3435 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 30 bps की गिरावट के साथ 23.4% रहा.
FY24 में ओवरऑल कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन
FY24 में ओवरऑल कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो नेट प्रॉफिट 2 फीसदी उछाल के साथ 10114 करोड़ रुपए रहा. सेल्स 3 फीसदी की तेजी के साथ 59579 करोड़ रुपए रही. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 4 फीसदी उछाल के साथ 14190 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 40 bps मजबूत होकर 23.8% रहा.
Hindustan Unilever Dividend Details
TRENDING NOW
हिंदुस्तान यूनिलीवर (HINDUNILVR) के बोर्ड ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 2400 फीसदी यानी प्रति शेयर 24 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. FY24 में इससे पहले कंपनी ने 18 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया था. इस तरह पूरे वित्त वर्ष में निवेशकों को 42 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया है. 21 जून को AGM की बैठक होगी.
04:44 PM IST