UP: अमित शाह करेंगे 60 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास, वालमार्ट भी होगी शामिल
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलग-अलग परियोजनाओं की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो- पीटीआई).
केंद्रीय गृह मंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो- पीटीआई).
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 28 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अलग-अलग परियोजनाओं की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करेंगे. इसमें 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता बताया कि उत्तर प्रदेश की पहली इन्वेस्टर्स समिट के दौरान राज्य में निवेश के लिये 4.68 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए थे. उन्हीं में से इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा.
ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी—2 के लिये विभिन्न उद्योगों पर आधारित समूह चर्चा की जाएगी. इसमें राज्य सरकार के मंत्री शामिल होंगे. इन सत्रों में मिलने वाले सुझाव और सिफारिशों पर तेजी से अमल सुनिश्चित किया जायेगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के उद्योग विकास मंत्री सतीश महाना बताया कि समूह चर्चा के तहत फूड प्रोसेसिंग, डिफेंस और एयरो स्पेस, इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग, टूरिज्म और फिल्म, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तथा बिजली एवं रिन्यूएबल एनर्जी जैसे विषयों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में जो भी मामले सामने आयेंगे, उनका तय समय के भीतर समाधान किया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा इलेक्ट्रानिक मैन्युफैक्चरिंग, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य फूड प्रोसेसिंग सत्र, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना डिफेंस और एयरो स्पेस, तथा बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा पावर और रिन्यूएबल एनर्जी के सत्रों की अध्यक्षता करेंगे.
सतीश महाना के मुताबिक टूरिज्म और फिल्म सत्र में सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी, सांसद रवि किशन, अभिनेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, फिल्म निर्माता बोनी कपूर, निर्माता एवं निर्देशक सुभाष घई भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि खुदरा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वालमार्ट और फ्लिपकार्ट उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी—2' में हिस्सा लेंगी. आगामी 28 जुलाई को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी—2 में वालमार्ट—इंडिया के सीईओ कृष अय्यर और फ्लिपकार्ट के ग्रुप सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति हिस्सा लेंगे.
08:57 PM IST