लागत से कम पर सामान बेचने पर फ्लिपकार्ट को कोर्ट में घसीटा, बिक्री पर लगी रोक
लागत से कम कीमत पर सामान बेचने पर GOQii ने ऑनलाइन सेल कंपनी फ्लिपकार्ट को कोर्ट में घसीटा है. ऑनलाइन डिस्काउंट पर विवाद में GOQii को कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है, देखिए GOQii के फाउंडर विशाल गोंडाल से अनुराग शाह की जी बिजनेस से खास बातचीत.
लागत से कम पर सामान बेचने को ले कर फ्लिपकार्ट पर लगाए कई आरोप (फोटो -जी बिजनेस)
लागत से कम पर सामान बेचने को ले कर फ्लिपकार्ट पर लगाए कई आरोप (फोटो -जी बिजनेस)
लागत से कम कीमत पर सामान बेचने पर GOQii ने ऑनलाइन सेल कंपनी फ्लिपकार्ट को कोर्ट में घसीटा है. ऑनलाइन डिस्काउंट पर विवाद में GOQii को कोर्ट से अंतरिम राहत मिली है, देखिए GOQii के फाउंडर विशाल गोंडाल से अनुराग शाह की जी बिजनेस से खास बातचीत.
बिना अनुमति के सस्ते में बेचा सामान
अनुराग शाह ने बताया कि GOQii के उत्पाद बहुत कम कीमत पर बेचे जा रहे थे . हमें यह यकीन नहीं हो रहा था क्योंकि हमनें इतनी कम कीमत पर बेचने की अनुमति नहीं दी गई थी. फ्लिपकार्ट की ओर से सस्ते में GOQii का उत्पाद बेचने पर हमें काफी नुकसान होने लगा. जिन ग्राहकों ने पूरी कीमत पर सामान खरीदा था वो सामान लौटाने लगे. बड़ी कंपनियों ने ऑर्डर कैंसिल कर दिए.
लागत से कम कीमत पर सामान बेचा गया
GOQii के फाउंडर विशाल गोंडाल के अनुसार फ्लिपकार्ट से भी गुहार लगाई गई कि इतने कम कीमत पर सामान मत बेचिए. लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. GOQii के उत्पाद फ्लिपकार्ड सेल में 70 फीसदी तक डिस्काउंट दिया गया. इसके विरोध में GOQii कोर्ट में गई. कंपनी के फाउंडर विशाल गोंडाल ने कहा कि न्यायालय ने फ्लिपकार्ड पर कंपनी के उत्पादों की बिक्री रोक कर बड़ी राहत दी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GOQii एक स्टॉटअप है
फाउंडर विशाल गोंडाल ने कहा कि हमारी कंपनी एक स्टॉर्टअप है. इस सप्ताह इस मामले में फिर सुनवाई होगी. फ्लिपकार्ड का कहना है कि इतनी छूट रीसेलर्स दे रहे हैं. देखते हैं न्यायलय में फ्लिपकार्ड का क्या जवाब रहता है.
कंपनी फ्री में कर रही है रीप्लेसमेंट
गोंडाल ने कहा कि पिछले कुछ समय में ग्राहक GOQii के उत्पादों को ले कर गलत बातें कर रहे हैं. हमाने ब्रांड को भी नुकसान पहुंचा है. हम ग्राहकों का भरोसा वापस पाने की कोशिश कर रहे हैं. जो ग्राहक अपना उत्पाद रीप्लेस करना चाहते हैं हम उनके उत्पाद फ्री में रीप्लेस कर रहे हैं. हमें लगता है कि कुड ग्राहकों को डुप्लीकेट सामान भी बेचे गए हैं.
09:10 PM IST