Motorola-Lenovo स्मार्टफोन पर मिल रहा 35% तक डिस्काउंट, एक्स्ट्रा इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Jan 19, 2020 02:29 PM IST
चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड मोटोरोला और लेनोवो के स्मार्टफोन को आप सस्ते में खरीद सकते हैं. 19 जनवरी से शुरू हुए फ्लिपकार्ट के Republic Day Sale में आप इन दोनों ब्रांड के स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट पर खरीदने का अच्छा मौका है. सेल 19 से 22 जनवरी तक चलेगी. सस्ते दाम पर आपके लिए motorola one action, motorola one vision और moto e6s जैसे स्मार्टफोन खरीदने का बेहतरीन मौका है. साथ ही आप Kotak Credit & Debit cards plus ICICI credit cards पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं.
1/6
मोटोरोला वन एक्शन
2/6
मोटोरोला वन विजन (128 जीबी)
मोटोरोला का यह स्मार्टफोन काफी पॉपुलर है. इसे आप सिर्फ 13999 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें इसकी वास्तविक कीमत 19999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में इंडस्ट्री का पहला 21:9 Full HD+ सिनेमा विजन डिस्प्ले है. इस फोन में स्क्रीन के अन्दर कैमरा है और नाइट विजन और ओआईएस से लैस 48 मेगापिक्सल कैमरा लगा है. (फोटो - जी बिजनेस)
TRENDING NOW
3/6
मोटो ई6एस
4/6
मोटोरोला वन मैक्रो
5/6
लेनोवो ए6 नोट
6/6