HCL Tech Q3 Results: IT कंपनी को हुआ ₹4096 करोड़ का प्रॉफिट, निवेशकों को मिलेगा ₹10 का डिविडेंड- जानिए पूरी डीटेल्स
HCL Tech Q3 Results: IT कंपनी HCL Tech ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 4,096 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है.
HCL Tech Q3 Results: IT कंपनी HCL Tech ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 4,096 करोड़ रुपए का कंसो प्रॉफिट हुआ है. सालभर पहले की समान तिमाही में 3,442 करोड़ रुपए था. इसी तरह कंसो आय में भी करीब 20% की बढ़त देखने को मिली, जोकि Q3 में 26700 करोड़ रुपए रहा, सालभर पहले दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 22321 करोड़ रुपए था.
निवेशकों को मिला तोहफा
कंपनी ने निवेशकों को भी तोहफा दिया है. तीसरी तिमाही में कंपनी प्रति शेयर 10 रुपए के अंतरिम डिविडेंड (HCL TECH Dividend) का भी ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट (HCL TECH Dividend Record Date) 20 जनवरी, 2023 फिक्स किया है. डिविडेंड पेआउट के लिए 1 फरवरी, 2023 तय किया गया है. HCL Tech का शेयर नतीजों से पहले बाजार बंद पर 1,072.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ.
FY23 के लिए गाइडेंस
IT कंपनी FY23 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ 14.5% से घटाकर 14% कर दिया है. इसी तरह CC रेवेन्यू ग्रोथ 13.5-14% कर दिया है, जो पहले 13.5-14.5% था. इसके अलावा EBIT मार्जिन का अपर रेंज गाइडेंस भी 18.5% से घटाकर 19% कर दिया है.
Q3 में जीते 17 बड़ी डील
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि तिमाही (HCL Tech Q3 Results) के दौरान उसने 17 बड़े डील हासिल किए. इसमें 7 डील सर्विस सेगमेंट और 10 सॉफ्टवेयर सेगमेंट में मिले. नए डील के कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू सालाना आधार पर 10% बढ़कर 2.35 अरब डॉलर रहा.
करीब 5900 फ्रेशर्स को मिली नौकरी
कंपनी ने बताया कि उनसे दिसंबर तिमाही के दौरान कुल 2,945 नए कर्मचारियों को जोड़े. इससे कंपनी की कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,22,270 हो गई है. साथ ही कंपनी ने तिमाही (HCL Tech Q3 Results) के दौरान 5,892 फ्रेशर्स को हायर किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:08 PM IST