कमजोर मांग से सोने की कीमत में भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती, जानिए आज का भाव
स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग के चलते सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 140 रुपये टूटकर 35,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा.
सोने का भाव 140 रुपये टूटकर 35,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा (फोटो- रायटर्स).
सोने का भाव 140 रुपये टूटकर 35,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा (फोटो- रायटर्स).
स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग के चलते सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 140 रुपये टूटकर 35,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. हाजिर बाजार में चांदी का भाव भी 150 रुपये गिरकर 42,150 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसका मुख्य कारण औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों का उठाव कम होना है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग से सोना भाव गिरा है. हालांकि ग्लोबल बाजारों के सकारात्मक रुख के चलते यह गिरावट थम गई.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव मामूली तौर पर बढ़कर 1,418.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी भाव 16.51 डॉलर प्रति औंस रहा. अमेरिका के फेडलर ओपेन मार्केट कमेटी की 31 जुलाई को होने वाली बैठक को लेकर निवेशक सावधानी भरा रुख अपना रहे हैं.
लाइव टीवी देखें:
TRENDING NOW
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 140-140 रुपये बढ़कर क्रमश: 35,730 रुपये और 35,560 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 27,500 रुपये प्रति इकाई पर बना हुआ है.
चांदी हाजिर का भाव 150 रुपये टूटकर 42,150 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी की कीमत 41,271 रुपये प्रति किलोग्राम रही. चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 85,000 रुपये और बिकवाली भाव 86,000 रुपये पर स्थिर रहा.
07:42 PM IST