सोने में तेजी जारी, चांदी भी चढ़ी, जानिए वायदा बाजार में आज का भाव
दुनिया भर के बाजारों में मजबूत रूख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 0.21 प्रतिशत बढ़कर 38,925 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
सटोरियों के नए सौदे करने से सोने-चांदी में तेजी देखने को मिली (फोटो- रायटर्स).
सटोरियों के नए सौदे करने से सोने-चांदी में तेजी देखने को मिली (फोटो- रायटर्स).
दुनिया भर के बाजारों में मजबूत रूख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोना 0.21 प्रतिशत बढ़कर 38,925 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाला सोना 122 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत बढ़कर 38,925 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,987 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह दिसंबर में डिलीवरी वाला सोना 111 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 39,438 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसमें 251 लॉट का कारोबार हुआ.
कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर पीली धातु में मजबूती के साथ प्रतिभागियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में तेजी रही. न्यूयॉर्क बुलियन मार्केट में सोना 0.25 प्रतिशत बढ़कर 1,540.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
चांदी भी मजबूत हुई
हाजिर बाजार में मजबूत रुख और सटोरियों के नए सौदे करने का असर चांदी पर भी दिखा. शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी 0.7 प्रतिशत बढ़कर 46,637 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. MCX में सितंबर महीने में डिलिवरी वाली चांदी 325 रुपये यानी 1.02 प्रतिशत बढ़कर 46,637 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 5,117 लॉट का कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 258 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 47,923 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 4,131 लॉट का कारोबार हुआ. दूसरी ओर न्यूयॉर्क बुलियन मार्केट में चांदी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 18.43 डॉलर प्रति औंस पर रही.
03:39 PM IST