इस फिनटेक स्टार्टअप पर गिरी छंटनी की गाज, 30 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
Simpl layoffs: फिनटेक स्टार्टअप सिंपल ने छंटनी करते हुए, गुरुवार को अलग अलग विभागों के 30 कर्मचारियों को निकालने की ऐलान किया है. फिनटेक कंपनी ने पिछले महीने भी 100 कर्मचारियों को निकाला था. पिछले साल कंपनी ने 120-150 कर्मचारियों की छंटनी की थी.
फोटो क्रेडिट: pixabay
फोटो क्रेडिट: pixabay
Simpl layoffs: फिनटेक स्टार्टअप सिंपल ने छंटनी करते हुए, गुरुवार को अलग अलग विभागों के 30 कर्मचारियों को निकालने की ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि छंटनी का उद्देश्य "पूरे आर्गेनाइजेशन को फाइनेंसियली मजबूत बनाना और 2025 के मिडिल तक मुनाफा कमाने की सिचुएशन में आना है.
simpl ने क्या कहा
सिंपल के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के प्रमुख आशीष कुलश्रेष्ठ ने एक बयान में बताया कि एक संगठन के रूप में हम एफिशिएंसी और कंटीन्यूअस डेवलपमेंट के लिए ज्यादा लीन आर्गेनाईजेशन तैयार करने के लिए नियमित तौर पर अपने बिजनेस का रिव्यु करते हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमने अपने कारोबार का कई गुना एक्सपैंड किया है और इस डेवलपमेंट को आगे भी जारी रखने के लिए हम अपनी ऑपरेटिंग एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय कर रहे हैं.
नोटिस पीरियड के बदले वेतन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जिन कर्मचारियों को सिंपल से निकाला गया है, उन्हें दो महीने के नोटिस पीरियड के बदले वेतन और कंपनी को दी गई सर्विस के हर साल के लिए 15 दिन का वेतन दिया जाएगा.
पिछले महीने भी 100 कर्मचारियों को निकला गया
फिनटेक कंपनी ने पिछले महीने भी 100 कर्मचारियों को निकाला था. पिछले साल कंपनी ने 120-150 कर्मचारियों की छंटनी की थी.
फाइनेंसियल ईयर 2022-23 में सिंपल का घाटा 147 % बढ़कर 356.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि ऑपरेटिंग रेवेन्यू 176 % बढ़कर 87.3 करोड़ रुपये हो गया. वर्ष 2016 में स्थापित सिंपल के प्लेटफॉर्म पर जोमैटो, मेकमाईट्रिप, बिग बास्केट, 1एमजी और क्रॉक्स जैसे 26 हजार मर्चेंट हैं.
05:56 PM IST