Club Factory ने बनाया रिकॉर्ड, 10 करोड़ के पार पहुंचे यूजर्स
क्लब फैक्ट्री ने प्लेटफार्म पर 2019 में प्राप्त कुल ऑर्डर में इससे पिछले वर्ष की तुलना में चार गुना वृद्धि दर्ज की है.
भारत क्लब फैक्ट्री के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है और कंपनी ने 2020 में 100,000 स्थानीय विक्रेताओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा है. (Image- Pixabay)
भारत क्लब फैक्ट्री के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है और कंपनी ने 2020 में 100,000 स्थानीय विक्रेताओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा है. (Image- Pixabay)
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (Ecommerce platform) क्लब फैक्ट्री (Club Factory) ने भारत में 10 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स (active users) के आंकड़े को पार कर लिया है, जो पूरे देश में यूजर्स जोड़ने के मामले में एक बड़ी कामयाबी कही जा सकती है. क्लब फैक्ट्री ने प्लेटफार्म पर 2019 में प्राप्त कुल ऑर्डर में इससे पिछले वर्ष की तुलना में चार गुना वृद्धि दर्ज की है. कंपनी के प्लेटफॉर्म पर जाकर उत्पाद देखने वालों की संख्या में भी काफी इजाफा देखा गया है.
क्लब फैक्ट्री (Club Factory) के संस्थापक एवं सीईओ विन्सेन्ट लू ने एक बयान में कहा कि यूजर्स के अनुभव को बढ़ाने के लिए हमारे निवेश और प्रयासों के साथ हमने 2019 में औसत सकारात्मक उत्पाद रेटिंग को 40 फीसदी तक बढ़ाने और उत्पाद डिलीवरी करने के समय को 30 फीसदी तक कम करने में कामयाबी हासिल की है. मंच पर उत्पाद को बदलवाने या वापस करने में भी लगभग 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
इसके अलावा उच्च लागत व बेहतर उत्पादों को सूचीबद्ध करने में हमारी ताकत और उत्कृष्टता ने टियर-2 एवं टियर-3 शहरों में क्लब फैक्ट्री को आगे बढ़ाने में मदद की है, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और बिहार में.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
भारत क्लब फैक्ट्री के लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है और कंपनी ने 2020 में 100,000 स्थानीय विक्रेताओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा है. दिसंबर 2019 तक क्लब फैक्ट्री के साथ कुल रजिस्टर्ड विक्रेता 30,000 के करीब हैं.
04:22 PM IST